अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: यूपी का मौसम 7 नवंबर: नवंबर का पहला सप्ताह चल रहा है लेकिन यूपी में अभी भी मौसम में पर्याप्त उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सुबह के वक्त धुंध और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। रात और सुबह के समय हल्की-हल्की ठंड भी पड़नी शुरू हो गई है। लेकिन दिन के समय अभी भी धूप हो रही है। अधिकतम तापमान अभी भी 30 डिग्री के पार ही है। प्रदेश में 7 नवंबर से 12 नवंबर के बीच मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20℃ से नीचे बना हुआ है। जबकि अधिकतम तापमान की बात करे तो बरेली, इटावा और नजीबाबाद समेत कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 30℃ से नीचे आया है। लेकिन बाराबंकी में 30.4℃, हरदोई में 31℃ अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है।7 नवंबर को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान दोनों ही हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं पर धुंध व छिछला कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। इसी तरह 8, 9 और 10 नवंबर को भी प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में सुबह के समय धुंध व छिछला कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं। इस दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। वहीं प्रदेश में इस अवधि में कहीं भी बारिश व बादल गरजने की चेतावनी नहीं जारी की गई है। 11 और 12 नवंबर को भी सुबह के समय कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है।प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। न्यूनतम तापमान में भी हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है। बुधवार को जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अलीगढ़ में 17℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है, जबकि मुजफ्फरनगर में 16℃, मेरठ में 17℃, नजीबाबाद में 17.5℃ और बुलंदशहर में 19℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। नजीबाबाद में 29℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। बरेली में 29.4℃, चुर्क में 29.6℃, इटावा में 29.8℃, बाराबंकी में 30.4℃, हरदोई में 31℃ अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है। इस तरह प्रदेश में लगातार तापमान बदल रहा है।
You may also like
US News: डोनॉल्ड ट्रंप के वफादार काश पटेल कौन हैं, जो हो सकते हैं अगले CIA प्रमुख ?
यूपी में शौहर ने फोन पर दिया तलाक, दूसरी महिला से निकाह की तैयारी; CM योगी से इंसाफ की मांग
सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्तार, राजस्थान का निवासी
भक्तिमय हुआ माहौल, अर्घ्य देकर छठी मैया और सूर्यदेव से भक्त मांगेगे आशीष
अमेरिका की जनता ने कमला हैरिस के बदले ट्रंप को क्यों पसंद किया