नेटफ्लिक्स पर काजोल, कृति सेनन और शहीर शेख की फिल्म 'दो पत्ती' रिलीज हुई थी। इस मूवी को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला। इसे कृति ने प्रोड्यूस भी किया है। बतौर प्रोड्यूसर उनकी ये पहली मूवी है। उनका इसमें डबल रोल भी है। हालांकि अब इस फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हरियाणाण के बसंतपुर गांव में हुड्डा खाप के 45 गांव की महापंचायत कर इस मूवी में की गई एक टिप्पणी पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। दरअसल, फिल्म में 'हुड्डा' शब्द को लेकर एक लाइन बोली गई है, जिस पर लोग भड़के हैं। और इस मूवी का सामाजिक बहिष्कार करने का भी फैसला किया है। इतना ही नहीं, एक महीने का अल्टीमेटम भी दिया है। और लीगल एक्शन लेने की भी बात कही है। इतना ही नहीं, पांच सदस्यों की एक कमेटी भी बनाई गई है। 'दो पत्ती' के इस सीन पर आपत्तिफिल्म में एक कोर्ट सीन है। जहां शहीर शेख बोलते हैं, 'हमारे पड़ोस में हुड्डाज रहते हैं। उन्होंने खुले में अपनी बहू को जिंदा जला दिया। मर्डर तो यह है।' अब यही बात हुड्डा खाप को चुभ गई। उन्होंने कहा कि इस मूवी में हुड्डा गोत्र की इमेज को खराब करने की कोशिश की गई है। उन्होंने इस मूवी से 'हुड्डा' शब्द हटाने की मांग की है। फिल्म से सीन हटवाने की करेंगे मांग'दैनिक भास्कर' की रिपोर्ट के मुताबिक, हुड्डा खाप के प्रधान ओमप्रकाश ने बताया कि फिल्म से आपत्ति है। उनके गोत्र पर कमेंट किया गया है। इसकी वह निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी बहू-बेटियों से भी प्यार करते हैं और इस सिलसिले में वह भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलेंगे और उनसे इस सीन को हटाने के लिए कहेंगे।
You may also like
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले Arjun Tendulkar ने बरपाया कहर, पहली बार किया ऐसा
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका, हर महीने 5000 रुपये की स्टाइपेंड, अंतिम तिथि 15 नवंबर
UPSC Recruitment 2024: बिन परीक्षा दिए ऐसे पा सकते हैं अच्छी नौकरी, हाथ से ना जानें दें मौका
NCP के बंटने की कहानी 'नवाब' की जुबानी, क्या चुनाव के बाद अजित पवार और शरद पवार आयेंगे एकसाथ ?
कप्तान गुरप्रीत ने 'पीढ़ी में एक बार आने वाले खिलाड़ी' संदेश झिंगन की राष्ट्रीय टीम में वापसी की सराहना की