राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के ठेलकाडीह थाना क्षेत्र हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिले के सहसपुर दल्ली गांव में 25 अक्टूबर को राजनांदगांव के व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए खैराग़ एसपी त्रिलोक बंसल ने बताया कि आरोपियों ने करीब 7 लाख रुपये की लूट की थी। 25 अक्टूबर की है घटनाउन्होंने बताया कि घटना ठेलकाडीह थाना क्षेत्र की है। जहां 25 अक्टूबर को पीड़ित झूमर सिंह के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। झूमर सिंह, सीमेंट कारोबारी है और पैसे की वसूली करके लौट रहा था। उसके पास 7 लाख 80 हजार रुपये थे। जब वह गंडई से राजनांदगांव जा रहा था इसी दौरान कलकसा चौक से पहले अज्ञात बदमाशों ने घेर लिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने ठेलकाडीह थाना में दर्ज कराई थी। अलग-अलग टीम बनाकर की जांचउन्होंने कहा कि घटना के बाद से लगातार पुलिस पूरे मामले में अलग-अलग टीम बनाकर जांच कर रही थी। मामले में शुक्रवार को पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है और लूट की घटना के 4 आरोपी जिसमें एक नाबालिग शामिल है को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि लूट का मास्टर माइंड ईश्वर साहू है। वह गंडई में किराये के घर में रहता था। पीड़ित उसी के किरायेदार से पैसे लेकर आ रहा था जिसकी जानकारी ईश्वर साहू को थी। आरोपियों ने प्लानिंग के साथ की लूटआरोपियों ने घटना को अंजाम देने के पहले अपने मोबाइल फोन एक जगह रख दिए थे जिससे पुलिस को मोबाइल की लोकेशन लूट वाले स्थान की नहीं दिखे। आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग की थी। हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 5 लाख 7 हजार रुपए बरामद किए हैं। इसके साथ ही एक बाइक और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों लूट की और कितनी वारदातों में शामिल हैं इसकी भी जानकारी निकाली जा रही है।
You may also like
सैन्य विरासत की शौर्य गाथा : एयर फोर्स, आर्मी और नेवी की उपलब्धियों की कहानी
Trisha Kar Madhu Sexy Video: MMS कांड वाली त्रिशा कर मधु का वीडियो हुआ वायरल, फैंस के उड़ा दिए होश
पूर्वोत्तर राज्यों को दालों का उत्पादन बढ़ाना चाहिए : केंद्र सरकार
इजराइल के रक्षा मंत्री ने आधिकारिक रूप से छोड़ा पद, नेतन्याहू ने काट्ज को सौंपी जिम्मेदारी
एकल नलजल योजनाओं का कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा करें: पीएचई सचिव