Top News
Next Story
NewsPoint

Jharkhand: चुनाव से ठीक पहले झारखंड में बड़ा खुलासा, ईडी की रेड में मिले चौंकाने वाले सबूत!

Send Push
रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के एक दिन पहले ईडी की ओर से 12 नवंबर को 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। ईडी की ओर से जानकारी दी गई है कि रांची में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ के सिलसिले में झारखंड और पश्चिम बंगाल के 17 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।ईडी की ओर से जानकारी दी गई है इस छापेमारी के दौरान अब तक फर्जी आधार, जाली पासपोर्ट, अवैध हथियार, अचल संपत्ति के दस्तावेज, नकदी और आभूषण जब्त किए गए हैं। इसके अलावा प्रिंटिंग पेपर, प्रिंटिंग मशीन और आधार बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले खाली प्रोफार्मा सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। ईडी की कार्रवाई अभी जारी है। बाबूलाल मरांडी ने आंतरिक सुरक्षा पर जताई चिंताइधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ईडी की कार्रवाई के बाद सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज रांची में ईडी की कारवाई के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड में बसाने की जिस साजिश का उद्भेदन हुआ है, वह अत्यंत राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिए बेहद चिंताजनक है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वो पहले भी कई बार बता चुका हूं कि घुसपैठियों को अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कराने वाला गैंग झारखंड में सक्रिय है। हेमंत सरकार के संरक्षण में यह गैंग बांग्लादेश से प्रवेश कराने से लेकर घुसपैठियों को मदरसों में ठहराने से लेकर उनका वोटर आईडी, आधार कार्ड और पासपोर्ट बनाने तक का जुगाड़ लगाता है। उन्होंने इस मामले में गहन जांच की वकालत की।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now