अमरावती: महाराष्ट्र चुनाव में अब बजरंग बली की एंट्री हो गई है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमरावती में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि त्रेतायुग में बजरंग बली थे, तब दुनिया में कहीं भी इस्लाम का नामोनिशान नहीं था। बजरंग बली शोभायात्रा पर रोक की मांग पर सीएम योगी ने कहा कि भारत के अंदर ऐसा कौन भारतीय है, जो भगवान राम को न जानता हो और बजरंग बली को न मानता हो। अपने भाषण में सीएम योगी ने पूछा कि हनुमान चालीसा पाठ से किसे दिक्कत हो रही है? ऐसे लोगों का क्या ही किया जाए। जिन्हें बजरंग बली नहीं पसंद, वह वहां जाएं, जो उनको पसंद है। उद्धव ठाकरे पर साधा निशानाएमवीए के उद्धव ठाकरे को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि आज अगर बजरंग बली की हनुमान चालीसा का पाठ हम कर रहे हैं तो प्रतिबंधित किया जाता है। राम नवमी की कोई शोभा यात्रा निकाल रहे हैं, तो उसको रोका जाता है। बता दें कि महाविकास अघाड़ी की सरकार के दौरान अमरावती में हनुमान चालीसा का विवाद हुआ था। तत्कालीन सांसद नवनीत राणा ने हनुमान चालीसा को लेकर एमवीए सरकार को चुनौती दी थी।
You may also like
नारी शक्ति संगठन ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के प्रयासों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
खेलों में बेहतर भविष्य बनाएं धौलपुर के युवा खिलाडी : जिला जज
पंच परिवर्तन की पर्याय थीं महारानी अहिल्याबाई होल्कर – उत्कर्ष
मानवता की रक्षा और सम्मान आज विश्व का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा : मौलाना असगर सल्फी
विदेशमंत्री जयशंकर ने सिडनी में बिजनेस लीडर्स से की मुलाकात