पटना: बिहार में शिक्षकों के तबादलों का एक बड़ा मसला सुलझ गया है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने पटना में बताया कि एक ही अनुमंडल वाले जिलों में भी शिक्षकों का तबादला होगा। इसके लिए अनुमंडल का विभाजन किया जाएगा। दरअसल शिक्षा विभाग ने हाल ही में शिक्षक तबादला नियमावली जारी की थी। इसपर सवाल उठ रहे थे कि जिन जिलों में सिर्फ एक ही अनुमंडल है, वहां तबादले कैसे होंगे, क्योंकि नियमावली के मुताबिक शिक्षकों का तबादला दूसरे जिलों में ही किया जाना था। बिहार के शिक्षा मंत्री ने बताया कैसे होंगे ट्रांसफरशिक्षा मंत्री ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा कि अरवल, बांका, जमुई, जहानाबाद, किशनगंज, लखीसराय, शेखपुरा और शिवहर जिलों में केवल एक ही अनुमंडल है। इन जिलों में तबादले के लिए अनुमंडल का विभाजन किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा, 'ऐसे आठ जिले, जहां एक ही अनुमंडल है, वहां (उसी अनुमंडल में) विभाजन करके उसी जिले में शिक्षकों का तबादला या पदस्थापन किया जाएगा।' शिक्षकों का तबादला उसी जिले के अंदर होगाशिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि जिन जिलों में एक से ज़्यादा अनुमंडल हैं, वहां शिक्षकों का तबादला उसी जिले के अंदर ही होगा। उन्होंने कहा, 'ऐसे जिले जहां एक से अधिक अनुमंडल हैं, उन्हें अनुमंडल के बाहर उसी जिले में स्थानांतरण दिए जाएंगे।' शिक्षकों के हित में उदारता से लायी गई स्थानांतरण नीति: शिक्षा मंत्रीशिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि शिक्षा विभाग जल्द ही सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देगा। उन्होंने कहा कि नई स्थानांतरण नीति शिक्षकों के हित में है और इसमें ज़रूरत पड़ने पर बदलाव भी किए जा सकते हैं। शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि शिक्षकों के हित में स्थानांतरण नीति उदारता से लायी गई है। उसमें जरूरी हुआ और आवश्यक लगा तो संशोधन किया जाएगा। अब पढ़ाई का बेहतर माहौल बनना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों से अपील की है कि आप लोग बिहार का भविष्य संवारें। समय पर वेतन मिल रहा है।
You may also like
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ट्रंप से पूरी बातचीत में सर, सर कहते रहे, ट्रंप ने कहा- अच्छी अंग्रेज़ी है
Desi Bhabhi Sexy Video: देसी भाभी ने लगाए सेक्सी ठुमके, शेयर करते ही वायरल हुआ वीडियो
स्मॉग टावर के साथ मंत्री जी के उद्घाटन की पट्टी भी हुई “गायब”, प्रदूषण पहुंचने वाला है पीक पर
अक्षय कुमार और परेश रावल संग एक ही फ्रेम में कैद हुए सुनील शेट्टी, बोले- 'हेरा फेरी नहीं'
ऑफलाइन टिकट लेने पर भी बदल सकते हैं ऑनलाइन बोर्डिंग स्टेशन, जानें क्या है सबसे आसान तरीका