फिल्म '12वीं फेल' एक्टर विक्रात मैसी अपनी अपकमिंग मूवी 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर विवादो में छाए हुए हैं। प्रमोशन के दौरान वह ऐसी-ऐसी बातें कह रहे हैं। ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे चारों तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है। अब उन्होंने देश के मुस्लिम समुदाय के बारे में एक और कमेंट किया है, जिससे वह सुर्खियों में छा गए हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि देश के मुसलमान खतरें में नहीं। सब ठीक है। दरअसल, शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर पहुंचे विक्रांत मैसी ने बीजेपी के बारे में अपने बदले विचार से लेकर हिंदू धर्म के प्रति झुकाव दिखाने के बारे में बात की। उनसे सवाल किया गया कि वह बीजेपी क्रिटिकल से बीजेपी फ्रेंडली हो गए हैं। इस पर एक्टर बोले, 'जो चीजें मुझे बुरी लगती थीं वो असल में बुरी नहीं। जो लोग मुझे अच्छे लगते थे वो उतने अच्छे हैं नहीं। लोग कहते हैं कि हिंदू खतरे में है। मुझे नहीं लगता कि हिंदू खतरे में हैं। लोग कहते हैं मुसलमान खतरे में है। कोई खतरे में नहीं है। सब ठीक चल रहा है।' विक्रांत मैसी ने भारत की तुलना दूसरे देशों से कीविक्रांत मैसी ने आगे कहा, 'रहने के लिए ये देश दुनिया में सबसे सही है। आप यूरोप चले जाइए, फ्रांस चले जाइए। आपको पता चल जाएगा। आप अमेरिका में कैलिफोर्निया चले जाइए। आपको पता चस जाएगा। वहां क्या हो रहा है। ये सिर्फ एक ऐसा देश है, जहां रहा जा सकता है। और यही देश है, जो दुनिया का भविष्य है।' विक्रांत मैसी को मिल रही धमकियांविक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' गुजरात में 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। जिसमें अनदेखी-अनसुनी बातें बताई और दिखाई जाएंगी। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्टर ने बताया था कि उन्हें धमकियां भी मिल रही हैं। लेकिन ये मूवी पूरी तरह से फैक्ट्स पर आधारित है। इसलिए बिना देखे इसके बारे में राय नहीं बनाई जानी चाहिए।
You may also like
दान करने के मामले में ये बिजनेसमैन भी है आगे, लेकिन लाइमलाइट से रहते हैं दूर, कम लोग जानते होंगे नाम
Bharatpur जिले में डॉ. बी. लाल पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन
अबतक नहीं देखी तो Netflix पर बिंजवॉच कर डाले भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली ये फिल्में, मिलेगा एक्शन-कॉमेडी का भरपूर डोज
तेलंगाना में मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, आवागमन प्रभावित, 31 ट्रेनें रद्द
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बिना अनुबंध के तृणमूल विधायक की कंपनी से भारी मात्रा में खरीदे गए चिकित्सा उपकरण