Top News
Next Story
NewsPoint

Flat Nipples होने पर स्तनपान नहीं कर पाता है शिशु, इस स्थिति में कैसे पिलाना चाहिए दूध?

Send Push
शिशु के जन्‍म के बाद बच्‍चे और मां दोनों को ही सबसे पहला काम जो करना होता है, वो है ब्रेस्‍टफीडिंग। शिशु के लिए मां का दूध ही उसके पोषण का आधार और एकमात्र स्रोत होता है। हालांकि, शुरुआत में मां और बच्‍चे दोनों को ही पता नहीं होता कि ब्रेस्‍टफ‍ीडिंग कैसे करनी और कैसे करवानी है। वहीं अगर मां के निप्‍पल इनवर्टिड या फ्लैट हों, तो परेशानी और ज्‍यादा बढ़ जाती है।


फ्लैट निप्‍पल होने पर यह शिशु के मुंह में नहीं आ पाती है और बच्‍चे को दूध पीने में दिक्‍कत होती है। यदि किसी महिला के निप्‍पल फ्लैट हैं, तो उसे क्‍या करना चाहिए?
सभी फोटो साभार: freepik
इस पोजीशन में दूध पिलाएं image

अगर आपके निप्पल फ्लैट हैं, तो झुककर स्तनपान करवाना आसान हो सकता है जब आप बैठे होते हैं, तो गुरुत्वाकर्षण के कारण एरिओला के पीछे अतिरिक्त तरल पदार्थ खींचने की संभावना अधिक होती है। अगर आप अपनी तरफ या पीठ के बल लेटते हैं, तो तरल पदार्थ इस जगह से दूर चला जाता है। झुकने पर आपका एरिओला और निप्पल क्षेत्र नरम होगा, जिससे आपके बच्चे के लिए स्तनपान करना आसान हो जाएगा।


जेंटल स्टिमुलेशन करें image

Clevelandclinicके अनुसार निप्पल इरेक्टाइल टिशू होते हैं, जिसका मतलब है कि अगर आप उन्हें छूते हैं तो वे सख्त हो सकते हैं और खून से भर सकते हैं। अगर आपके निप्पल फ्लैट हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। अपने एरोला से शुरू करके बाहर की ओर धीरे-धीरे घुमाते हुए एक हल्की सी स्टिमुलेशन करें। अक्सर, निप्पल को बाहर निकालने के लिए यह हल्का सा स्टिमुलेशन ही काफी होता है। आप अपने निप्पल पर कुछ सेकंड के लिए ठंडा वॉशक्लॉथ या ठंडा बेबी वाइप भी रख सकती हैं।


निप्‍पल शील्‍ड भी है उपाय image

फ्लैट निप्‍पल की स्थिति में निप्‍पल शील्‍ड भी एक अच्‍छा उपाय है। यह दूध की बोतल की निप्‍पल की तरह होता है जिसे ब्रेस्‍ट पर लगाकर बेबी को ब्रेस्‍टफीडिंग करवाई जाती है। आपकी ब्रेस्‍ट से दूध इस शील्‍ड में आएगा और फिर इसे लैच कर के बेबी दूध पी लेगा। न्‍यू मदर्स के लिए यह प्रोडक्‍ट किसी वरदान से कम नहीं है।


फ्लैट निप्‍पल होने पर क्‍या करें? image

आप ब्रेस्‍ट टिश्‍यू को खींचें ताकि निप्‍पल बाहर आ सके। इसके अलावा करवट लेकर लेटते समय दूध पिलाने से भी मदद मिलेगी। मालिश करने से भी आपको काफी फायदा हो सकता है। फ्लैट निप्‍पल के लिए निप्‍पल पुलर आता है। इससे आप अपने निप्‍पल को खींचकर बाहर कर सकते हैं।


क्‍या करना चाहिए? image

अगर आपके निप्‍पल फ्लैट हैं और इसकी वजह से आपको ब्रेस्‍टफीडिंग में दिक्‍कत आ रही है, तो आप जितना हो सके अपने बेबी के पास रहें और उसकी भूख लगने के संकेतों को समझने की कोशिश करें। llli.org के अनुसार ब्रेस्‍टफीडिंग से पहले दूध की कुछ बूंदें निकाल लें ताकि जब बच्‍चा ब्रेस्‍ट पर मुंह लगाए, तो दूध निकलने में देरी न हो। दूध निकालने के लिए ब्रेस्‍ट की मसाज भी की जा सकती है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now