Top News
Next Story
NewsPoint

J&K Election Results: 521 वोटों से जीतीं शगुन परिहार, पिता और चाचा की आतंकियों ने की थी हत्या, मुस्लिम बाहुल्य सीट पर ऐसे खिला कमल

Send Push
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की किश्तवाड़ सीट पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार शगुन परिहार ने जीत दर्ज की है। चुनाव आयोग के अनुसार, परिहार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद अहमद किचलू को 521 वोटों से चुनाव हराकर जीत दर्ज की है। शगुन परिहार ने बीजेपी को अपना उम्मीदवार बनाकर धार्मिक आधर पर बड़ी बढ़त हासिल करने की रणनीति बनाई थी जिसमें उसे सफलता मिली। किश्तवाड़ा विधानसभा सीट में बड़ी संख्या में मुस्लिम आबादी है ऐसे में बीजेपी ने एक ऐसे चेहरे पर दांव लगाया था जो दोनों ही वर्गों को साध सके। शगुन परिहार का अतीत आतंकी घटनाओं से प्रभावित रहा है। दो समुदायों को साधने की थी कोशिशबीजेपी को उम्मीद थी कि शगुन परिहार को उम्मीदवार बनाकर वह दो धार्मिक समूहों के बीच की खाई को पाट सकती है। इसके साथ ही उसे भावनात्मक समर्थन भी मिलेगा। शगुन परिहार पहली बार चुनाव के मैदान में उतरीं थीं। चुनाव में जीत हासिल करने के बाद शगुन परिहार ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि क्षेत्र में खुशहाली और शांति हो। आतंकियों ने की थी पिता और चाचा की हत्याशगुन परिहार का परिवार शुरू से बीजेपी से जुड़ा था। उनके चाचा अनिल परिहार जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के कद्दावर नेता थे। वह जम्मू कश्मीर भाजपा के सचिव थे। नवंबर 2018 में किश्तवाड़ में आतंकियों ने शगुन परिहार के पिता अजीत परिहार और चाचा अनिल परिहार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शगुन ने अपने चुनावी कैंपेन में लोगों को भरोसा दिलाया कि वह शांति, सुरक्षा और समृद्धि लाने के लिए इस चुनाव मैदान में उतरी हैं। पोस्ट ग्रेजुएट हैं शगुन परिहारशगुन परिहार ने एमटेक किया है। शगुन, जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग के परीक्षा की तैयारी भी कर रही हैं। शगुन के पिता अजीत परिहार और उनके चाचा अनिल परिहार भाजपा में वरिष्ठ नेता थे। राज्य में पंचायत चुनाव से ठीक पहले 1 नवंबर, 2018 को आतंकवादियों ने उनकी हत्या कर दी थी। शगुन के चाचा अनिल की मुस्लिम समुदाय में भी अच्छी पकड़ थी। इस चुनाव में उसका परिणाम भी देखने को मिला। शगुन परिहार को कितने वोट मिलेकिश्तवाड़ सीट पर भाजपा की शगुन परिहार का मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद अहमद किचलू और पीडीपी के फिरदौस अहमद टाक से था। शगुन परिहार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद अहमद किचलू को 521 वोट से हराया है। शगुन परिहार को कुल 29,053 वोट मिले हैं। जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद अहमद किचलू को 28532 वोट मिले।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now