इंदौर: साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए रोज एक नया तरीका अपना रहे हैं। इंदौर में गैस कनेक्शन कटने का डर दिखाकर 45 से ज़्यादा लोगों से 26 लाख रुपये की ठगी की है। ठगों ने अवंतिका गैस के ग्राहकों को SMS भेजकर कहा कि उनका बिल बकाया है। अगर रात 9 बजे तक भुगतान नहीं किया तो गैस का कनेक्शन काट दिया जाएगा। डर के मारे लोगों ने SMS में दिए गए नंबर पर कॉल किया तो उन्हें एक ऐप डाउनलोड करने को कहा गया।यह घटना सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि ठगों ने लोगों को एक स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड करवाया, जिससे उनके फोन का पूरा कंट्रोल ठगों के हाथ में चला गया। ऐप के जरिए ठगों ने लोगों के बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की जानकारी हासिल कर ली और देखते ही देखते उनके खाते खाली कर दिए। 45 लोगों से 26 लाख रुपए की ठगीपुलिस ने बताया कि अब तक 45 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है। अनुमान है कि ठगी की रकम 26 लाख रुपये से भी ज्यादा हो सकती है। पुलिस ने बताया कि ठगों ने जिस नंबर से SMS भेजे थे, उसकी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ठगों के झांसे में आए लोगों ने जब इस संदेश के साथ दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, तो उन्हें एप्लिकेशन डाउनलोड कराई गई और उनसे बैंक खातों, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की जानकारी मांगी गई। उन्होंने आगे कहा कि हमें अब तक मिली शिकायतों के मुताबिक ठगों ने अवंतिका गैस के 45 ग्राहकों को कुल 26 लाख रुपये का चूना लगाया। पुलिस ने की जनता से अपीलपुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के किसी भी SMS या कॉल पर यकीन न करें और अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर न करें। बिल भुगतान या अन्य किसी भी जानकारी के लिए हमेशा आधिकारिक वेबसाइट या ऐप का ही इस्तेमाल करें। किसी भी तरह की ठगी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
You may also like
Exit Poll Jharkhand: इस एग्जिट पोल में जा रही हेमंत की कुर्सी, झारखंड में BJP को पूर्ण बहुमत, डेटा भी देख लीजिए
रात 9 बजे तक आपका कनेक्शन कट... साइबर ठगों ने ऐसे बिछाया जाल, 45 लोगों को लगा दिया लाखों का चूना
बिटकॉइन घोटाले मामले में ईडी की रायपुर में बड़ी में कार्रवाई, गौरव मेहता के ठिकानाें पर छापेमारी
महाराष्ट्र में 58 और झारखंड में 67 फीसदी से अधिक मतदान
सेबी ने एसएमई सेगमेंट के लिए 6 नए नियम लाने का रखा प्रस्ताव, आम लोग 4 दिसंबर तक दे सकते हैं सुझाव