चंडीगढ़: पंजाब के मोहाली जिले में पुलिस ने एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया। गिरोह पर गाड़ी छीनने और मारपीट का आरोप है। गिरफ्तार महिला की पहचान शाइमा खान उर्फ खुशी के रूप में हुई। शाइमा गिरोह को लोगों को फंसाने में मदद करती थी। पुलिस ने बताया कि शाइमा कश्मीर की रहने वाली है। छोटी उम्र में शादी के बाद, वह अपराध की दुनिया में चली गई। कश्मीर की रहने वाली इस महिला को पुलिस ने सोमवार को स्नैचिंग के मामले में पांच साथियों के साथ गिरफ्तार किया। लोगों को हुस्न के जाल में ऐसे फंसाती थीजांच में पता चला है कि शाइमा लोगों को फुसलाकर सुनसान जगह पर ले जाती थी और उसके साथी उनसे गाड़ी या कीमती सामान छीन लेते थे। पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय शाइमा खान मूल रूप से कश्मीर के बारामूला की रहने वाली है और इस समय मोहाली में रह रही है। 15 साल की उम्र में उसकी शादी हुई थी और वह अपने पति के साथ पंजाब आ गई थी। पति की प्रताड़ना के कारण उसने उसे छोड़ दिया था। सेल्सगर्ल का करती थी पहले कामएक अधिकारी ने बताया कि अनपढ़ शाइमा ने मोहाली की एक दुकान में सेल्सगर्ल के रूप में काम करना शुरू किया और बाद में एक सैलून में नौकरी करने लगी। शाइमा और उसके साथी अर्शदीप सिंह, जसपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, विक्रम सिंह और अंगदजोत सिंह को 3 नवंबर को राधा स्वामी लाइट पॉइंट के पास हुई स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया। यह गिरोह दीपक अग्रवाल से मारपीट कर उनकी महिंद्रा थार गाड़ी छीनकर फरार हो गया था। आरोप है कि गिरोह गाड़ियां छीनने से पहले पीड़ितों को फुसलाने के लिए शाइमा का इस्तेमाल करता था। उनके खिलाफ सोहाना पुलिस स्टेशन में दो मामले दर्ज किए गए हैं।
You may also like
मालती मैरी सीख रही बेली डांस, मां प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई झलक
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत मेधावी छात्रों को मिलेगा एजुकेशन लोन, गरीब और मध्यम वर्ग बनेगा सशक्त
मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने देशवासियों को छठ की शुभकामनाएं दी
झुंझुनू में BJP के स्टारक प्रचारकों की एंट्री, सतीश पूनिया बोले- 26 बार एक ही खानदान को मौका दिया
ऑस्ट्रेलिया में भी प्लॉप हुए KL Rahul, IND-A के लिए बनाए पाए सिर्फ 4 रन