Top News
Next Story
NewsPoint

लखनऊ में हिंदू महासभा के पदाधिकारी शिशिर चतुर्वेदी अरेस्ट, साईं बाबा की प्रतिमा हटाने की दे रहे थे धमकी

Send Push
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। लखनऊ में हिंदू महासभा के पदाधिकारी शिशिर चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिशिर चतुर्वेदी ने मंदिरों से साईं प्रतिमा हटाने की धमकी दी थी। लखनऊ पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में शिशर चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया है। लखनऊ की हजरतगंज पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारी शिशिर चतुर्वेदी को हजरतगंज पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। शिशिर अपने कई साथियों के साथ मिलकर मंदिरों से साईं बाबा की मूर्ति हटाने की धमकी के दे रहे थे। पुलिस ने इसे शांतिभंग का मामला माना और उन पर कानूनी कार्रवाई की गई है।शिशिर लगातार मंदिरों ने साईं बाबा की मूर्ति हटाने का काम कर रहे थे। शिशिर चतुर्वेदी हिंदू मंदिरों में साईं बाबा की मूर्ति रखे जाने का विरोध कर रहे थे। इससे संबंधित कई वीडियो भी सामने आए थे। इनमें शिशिर अपने साथियों के साथ मंदिर में जाकर नारेबाजी करते दिखे थे। इसी के बाद कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उनकी गिरफ्तारी हुई है। एडीसीपी का आया बयानएडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने शिशिर चतुर्वेदी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शिशिर चतुर्वेदी ने कल मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटवाने की बात कही थी। इसे लेकर आज उनकी गिरफ्तारी हुई है। अभी पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। शिशिर चतुर्वेदी लगातार विवादों में रहे हैं। अब वे साईं बाबा की मूर्तियों के मामले में विवाद में घिरते दिख रहे हैं। पहले भी उठाते रहे हैं विवादित मुद्दाशिशिर चतुर्वेदी पहले भी विवादित मुद्दा उठाते रहे हैं। उन्होंने टीले वाली मस्जिद का सर्वे कराने को लेकर भी कार्रवाई की मांग की थी। इसके अलावा हिंदुओं के विभिन्न मामलों पर वे प्रदर्शन करते दिखते हैं। पुलिस ने शिशिर चतुर्वेदी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है। दूसरी तरफ मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग थाने पर जुट गए। प्रदर्शन का किया प्रयासशिशिर चतुर्वेदी के समर्थन में जुटे लोगों ने हजरतगंज थाने में प्रदर्शन का भी प्रयास किया। हालांकि, पुलिस की टीम ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। वहीं, शिशिर के परिजनों ने उनके साथ किसी अप्रिय घटना का अंदेशा जाहिर किया है। दरअसल, प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों साईं बाबा को लेकर विरोध बढ़ा है। वाराणसी में तो कई मंदिरों से मूर्तियां हटाई भी गई हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now