Top News
Next Story
NewsPoint

गुरुग्राम में आज 1000 से ज्यादा शादियां, ट्रैफिक पुलिस ने जारी नहीं की कोई अडवाइजरी, सड़कों पर लग सकता है जाम

Send Push
गुरुग्राम: देवउठनी एकादशी के मौके पर मंगलवार को शहर में एक हजार से ज्यादा शादियां होंगी। समारोह में जाने के लिए बरातियों और घरातियों के वाहनों से कई जगह जाम लगेगा। इसके अलावा ज्यादातर बैंक्विट हॉल में पर्याप्त पार्किंग न होने से भी ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ेगी। यह हाल हर साल होता है, लेकिन न तो बैंक्विट हॉल संचालक पार्किंग की व्यवस्था करते हैं और न ही ट्रैफिक पुलिस इसे लेकर कोई खास कदम उठाती है। शादियों के दिनों में लोगों के वाहन मैरिज गार्डन के बाहर रोड पर पार्क होंगे। इससे ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ेगी, लेकिन जिम्मेदार स्थायी समाधान के प्रयास नहीं करेंगे। कोई अडवाइजरी जारी नहींशहर में मंगलवार को सैकड़ों शादियां हैं। ट्रैफिक पुलिस की ओर से कोई अडवाइजरी भी जारी नहीं की गई है। इस बारे में ट्रैफिक पुलिस के पास भी किसी प्रकार के कोई निर्देश नहीं है। ऐसे में मंगलवार रात को लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। शहर में शीतला माता रोड, पालम विहार रोड, सेक्टर पांच रोड, बसई रोड, पटौदी रोड, सेक्टर-37, सेक्टर-34, अतुल कटारिया चौक, ओल्ड दिल्ली रोड, सेक्टर बारह, सेक्टर चौदह, न्यू रेलवे रोड और पालम विहार आदि ऐसी मुख्य रोड हैं, जहां बैंक्विट हॉल और मैरिज गार्डन हैं। जहां पार्किंग की व्यवस्था है, वहां 50 से गाड़ियां की व्यवस्था है। सड़कों पर लग सकता है जामऐसे में शाम से लेकर देर रात तक शहर की दर्जनभर सड़कों पर जाम के हालात हो सकते हैं। सोमवार शाम तक ट्रैफिक पुलिस की ओर से न तो कोई एडवाइजरी जारी की गई है और न ही मंगलवार को लेकर ट्रैफिक पुलिस को किसी प्रकार के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में मंगलवार की शाम शहर में जाम के हालात हो सकते हैं। डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज ने बताया कि अभी कोई ट्रैफिक अडवाइजरी जारी नहीं की गई है। जरूरत पड़ने पर रूट डायवर्ट या देर रात तक ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाएगी। पार्किंग हॉल संचालकों को पार्किंग के संबंध में निर्देश दिए जा रहे हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now