आमिर खान और किरण राव ने साल 2005 में शादी की थी और बेटे आजाद के पैरेंट्स भी बने, लेकिन साल 2021 में उनका तलाक हो गया। हालांकि, शादी टूटने के बाद भी आमिर और किरण राव अच्छे दोस्त हैं और प्रोफेशनली साथ जुड़े हुए हैं। दोनों ने साथ में 'लापता लेडीज' में काम किया, जिसे भारत की तरफ से इस बार ऑस्कर्स में एंट्री मिली है। इसी बीच आमिर ने एक इंटरव्यू में किरण राव संग रिश्ते पर बात की और खुलासा किया कि तलाक के बाद किरण राव ने उन्हें एक लिस्ट दी थी, जिसमें बताया था कि अच्छा पति कैसे बनें।Aamir Khan ने 'द हॉलीवुड रिपोर्टर' को दिए इंटरव्यू में बताया कि अगर Kiran Rao ने कभी उनसे पूछा होता कि अच्छी पत्नी कैसे बनें, तो वह भी उन्हें लंबी लिस्ट देते। 'किरण ने कभी नहीं पूछा कि अच्छी पत्नी कैसे बनूं'आमिर बोले, 'इसने (किरण राव) मुझे कभी नहीं पूछा कि अच्छी पत्नी कैसे बनूं। कभी मुझसे भी पूछो, मैं भी लिस्ट दिखाऊंगा।' यह सुनते ही किरण ने हंसते हुए कहा, 'खुशकिस्मत हूं कि अब एक्स-वाइफ हूं।' इसके बाद आमिर ने वो 11 पॉइंट्स बताए, जो किरण ने उन्हें दिए थे। उनमें से एक पॉइंट था कि आमिर दूसरे लोगों को बोलने की आजादी नहीं देते। वह बहुत ज्यादा बात करते हैं। किरण से पहले रीना दत्ता से शादी और बच्चेआमिर ने फिर तलाक पर कहा, 'इसका असर हमारे रिश्ते पर नहीं पड़ा। हम पति-पत्नी के रूप में दूर जा रहे थे, पर इंसान के रूप में नहीं।' आमिर और किरण राव की पहली मुलाकात 'लगान' के सेट पर हुई थी, और कुछ साल डेट करने के बाद शादी कर ली थी। किरण से पहले आमिर की शादी रीना दत्ता से हुई थी। रीना और आमिर के दो बच्चे हुए। तलाक के बावजूद आमिर का पहली पत्नी के साथ भी अच्छा बॉन्ड है।
You may also like
Bank Job: 30 वर्ष तक का अभ्यर्थी आज ही कर दें इस भर्ती के लिए आवेदन, नहीं तो चूक जाएंगे अच्छा मौका
उमा महेश ने एफआईएसयू विश्व विश्वविद्यालय चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
झारखंड में सरकार बनने पर करोड़ों रुपये लूटने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे : अमित शाह
मॉरीशस के चुनाव में नवीन रामगुलाम की लेबर पार्टी की ऐतिहासिक जीत, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
महिला की हत्या के आरोप में फरार आरोपित गिरफ्तार