नालंदा: बिहार के राजगीर में होने वाले महिला एशियाई हॉकी चैंपियन ट्रॉफी 2024 के मैचों का समय बदल दिया गया है। एशियाई हॉकी महासंघ और हॉकी इंडिया ने यह फैसला लिया है। पहले शाम को होने वाले मैच अब दोपहर में होंगे। यह बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि स्टेडियम में बहुत सारे कीड़े-मकोड़े हैं, खासकर फ्लड लाइट जलने पर। यह फैसला आयोजन समिति ने सभी टीमों से बात करने के बाद लिया है। टीमों ने अभ्यास सत्रों के दौरान बहुत सारे कीड़े-मकोड़े देखे थे। स्टेडियम के आसपास धान के खेत हैं, जहां से ये कीड़े-मकोड़े आते हैं। भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड भाग ले रहे हैं। नवंबर 11 से 20 तक होने वाले इस टूर्नामेंट में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का समय बदलाअब पहले मैच दोपहर 12:15 बजे, दूसरा मैच दोपहर 2:30 बजे और आखिरी मैच शाम 4:45 बजे शुरू होगा। पहले ये मैच शाम 03:00 बजे, 05:15 बजे और 7:30 बजे शुरू होने थे। बिहार सरकार स्टेडियम को कीड़े-मकोड़े से मुक्त रखने के लिए कई कदम उठा रही है। ड्रोन से दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है और खास किस्म के केमिकल का इस्तेमाल हो रहा है। साइफेनोथ्रिन, डेल्टामेथ्रिन और साइफ्लूथ्रिन जैसे सात तरह के केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है। बिहार के राजगीर में हो रहा महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफीहॉकी इंडिया के अध्यक्ष डॉ दिलीप टिर्की ने कहा, 'हमारी प्राथमिकता खिलाड़ियों, प्रशंसकों और टूर्नामेंट से जुड़े सभी लोगों की सुरक्षा है। हॉकी एक नए स्थान पर खेली जा रही है।' उन्होंने आगे कहा, 'हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस टूर्नामेंट के लिए उच्च मानकों को बनाए रखा जाए। साथ ही, हम यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि टीमों के साथ-साथ बिहार के लोगों को भी एक शानदार अनुभव मिले।' 'टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे बिहार के लोग'दिलीप तिर्की ने कहा कि बिहार के लोग इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नए शेड्यूल से खिलाड़ियों को खेलने में मदद मिलेगी। दोपहर में मौसम ठंडा रहता है, जिससे खिलाड़ियों को खेलने में आसानी होगी। कीड़े-मकोड़े भी दोपहर में कम ही दिखाई देते हैं। हालांकि, समय में बदलाव से कुछ दर्शकों को परेशानी हो सकती है। जो लोग पहले से ही टिकट बुक कर चुके हैं, उन्हें अपने प्लान में बदलाव करना पड़ सकता है। लेकिन यह फैसला खिलाड़ियों और दर्शकों, दोनों की भलाई के लिए लिया गया है। यह टूर्नामेंट बिहार में हॉकी को बढ़ावा देने का एक शानदार मौका है। हमें उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट सफल होगा और दर्शकों को भरपूर आनंद आएगा।
You may also like
दुनिया को बेहतर बनाने की कला है इंजीनियरिंग : पटेल
Cyber Fraud: फेसबुक पर रील देखकर ड्रेस खरीदना महिला को पड़ा मंहगा, खाते से 1.38 लाख रुपये साफ, पूरा मामला जानें
राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद बाइडन से कब मिलेंगे ट्रंप, व्हाइट हाउस ने बता दी तारीख
कानपुरियों को मिलेगा बड़ा तोहफा! बिना जाम के IIT से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो से करिए सफर, बनेंगे 5 नए स्टेशन
महाराष्ट्र में बनेगी महायुति की सरकार : पंकजा मुंडे