कैमूर: बिहार में होने वाले उपचुनाव के लिए राजद ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। रामगढ़ सीट पर अपने उम्मीदवार अजीत कुमार सिंह के समर्थन में राजद नेता तेजस्वी यादव ने रोड शो किया। इस रोड शो में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। रामगढ़ विधानसभा सीट पर होने वाला यह उपचुनाव काफी चर्चित है। राजद ने इस सीट से जगदानंद सिंह के बेटे और बक्सर सांसद सुधाकर सिंह के छोटे भाई अजीत कुमार सिंह को मैदान में उतारा है। तेजस्वी यादव के इस रोड शो में कर्मनाशा, दुर्गावती, देवलिया, रामगढ़, नुआंव और पंजराव जैसे इलाके शामिल थे। लगभग 40 किलोमीटर लंबे इस रोड शो के दौरान तेजस्वी यादव ने रामगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया। इस सभा में उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता परिवर्तन चाहती है। रामगढ़ के किले के लिए रोड शोबिहार में होने वाले उपचुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं और नामांकन भी हो चुके हैं। इस चुनाव में रामगढ़ विधानसभा सीट सबसे चर्चित है। इसी सिलसिले में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रामगढ़ में एक रोड शो किए, जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। राजद ने रामगढ़ सीट से जगदानंद सिंह के बेटे और बक्सर सांसद सुधाकर सिंह के छोटे भाई अजीत कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। तेजस्वी यादव के इस रोड शो में कर्मनाशा, दुर्गावती, देवलिया, रामगढ़, नुआंव और पंजराव जैसे इलाके शामिल रहे। लगभग 40 किलोमीटर लंबे इस रोड शो के दौरान तेजस्वी यादव ने रामगढ़ में एक सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला। 'नीतीश जी के गाड़ी पुरान हो गइल बा'रामगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, 'मैं 17 महीने तक डिप्टी सीएम रहा। मैंने अपने कार्यकाल में बहुत काम किए। लेकिन आज बिहार में दो डिप्टी सीएम हैं और दोनों मिलकर एक भी काम नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें सिर्फ तेजस्वी और लालू जी को गाली देने से फुरसत मिले तो शायद जनता के लिए भी कुछ कर पाएं।' तेजस्वी ने भोजपुरी में कहा, 'नीतीश जी के गाड़ी पुरान हो गइल बा, अब नया गाड़ी पर बैठे के टाइम आ गइल बा।' तेजस्वी ने जनता से महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा, 'हम आपसे सिर्फ 5 साल मांग रहे हैं। 5 साल में बिहार बदल गया तो ठीक, नहीं तो आप हमें सजा दीजिएगा।'
You may also like
भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट श्रृंखला के चलते शायद सीए ने गेंद विवाद मामले को दबा दिया : वार्नर
सीएम नीतीश कुमार शारदा सिन्हा के आवास पर पहुंचे, दी श्रद्धांजलि
OnePlus Drone 5G: The Future of Mobile Photography is Here
राजस्थान में 72 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, DPC खोल सकती है तबादलों के साथ नई भर्ती की राह
उत्तरकाशी : खाई में ट्रक गिरने से एक की मौत