जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी को दबोचने में आखिरकार पुलिस का सफलता मिली है। पुलिस ने 8 दिन बाद मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को महाराष्ट्र से दबोचा है। इससे पहले आरोपी ने पुलिस को काफी छकाया, लेकिन पुलिस भी कम नहीं रही, आखिर उसका पीछा कर रही पुलिस ने शातिर आरोपी गुलामुद्दीन का पकड़ लिया। अब पुलिस मुख्य आरोपी को अब जोधपुर ला रही है, जहां हत्याकांड को लेकर कई खुफिया परते खुलेगी। इधर, मामले में मुख्य आरोपी की पत्नी आबिदा परवीन पहले से ही पुलिस रिमाण्ड पर है। अनिता चौधरी हत्याकांड का आरोपी फारूकी मुंबई के एक घर में दुबका थाजोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड काफी सुर्खियों में है। इस मामले में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी का नाम सामने आया है। इस प्रकरण में पुलिस दो दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा परवीन पुलिस रिमांड पर है। जिससे पूछताछ जारी है, इधर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई। इसमें पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है, जिसे लेकर पुलिस जोधपुर पहुंच रही है। मुख्य आरोपी ने पुलिस को जमकर छकाया, बार-बार लोकेशन चेंज कीमुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को पकड़ने में जोधपुर पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा। इस दौरान आरोपी बार-बार अपनी लोकेशन चेंज करता रहा। पिछले 5 दिन से एडिशनल डीसीपी निशांत भारद्वाज की टीम उसकी तलाश कर रही थी। वह चार दिन से अपनी लोकेशन बदल-बदल कर पुलिस को छका रहा था। बाद में पुलिस को उसके मुंबई में होने का इनपुट मिला। इस पर जोधपुर पुलिस गुरुवार शाम मुम्बई पहंुची, जहां गुलामुद्दीन एक घर में छुपकर बैठा था, जिसे पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस अब आरोपी को जोधपुर ला रही है। मुख्य आरोपी ने मुंह बोली बहन को उतारा मौत के घाटजानकारी के अनुसार अनीता चैधरी जोधपुर में ब्यूटी पार्लर चलाती थी, वह गुलामुद्दीन को अपना मुंह बोला भाई मानती थी। बीते 27 अक्टूबर को अनीता बिना बताए लापता हो गई। उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। इसके बाद पुलिस को बोरानाडा थाना इलाके के गंगाणा में एक घर के पीछे अनीता का शव गड्डे में दफनाया हुआ मिला। गुलामुद्दीन ने अनीता के शव के 6 टुकड़े कर दिए। बाद में एक कट्टे में भरकर उस पर परफ्यूम छिड़क दिया। बाद में उस कट्टे को 10 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया।
You may also like
किश्तवाड़: सीएम उमर अब्दुल्ला ने ग्राम रक्षा समिति के दो सदस्यों की हत्या पर दुख जताया
सुबह के अर्घ्य के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई : पीएम मोदी
175 km की रेंज के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हुई Oben Rorr EZ बाइक, सिर्फ ₹3000 में कर स्केट है बुक, जाने कीमत और फीचर्स
Richa Chaddha और Ali Fazal अपनी बेटी के यूनिक नाम से उठाया पर्दा, क्या आप जानते है Zuneyra Ida Fazal का मतलब ?
प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह आज महाराष्ट्र में करेंगे चुनाव प्रचार