Top News
Next Story
NewsPoint

कनाडा का चाहिए PR? जानिए किस कोर्स की पढ़ाई से मिलेगी सबसे जल्दी परमानेंट रेजिडेंसी

Send Push
Canada PR Process: कनाडा को अप्रवासियों का देश कहा जाता है, क्योंकि यहां पर दुनिया के कई देशों से लोग आकर रह रहे हैं। कनाडा विदेशी लोगों को अपनाने और उन्हें परमानेंट रेजिडेंसी या नागरिकता देने के मामले में भी काफी ज्यादा उदार रहा है। कनाडा अपनी इमिग्रेशन पॉलिसी के अलावा बेहतरीन शिक्षा के लिए भी जाना जाता है। यहां की यूनिवर्सिटीज की गिनती दुनिया के टॉप शिक्षण संस्थानों में होती है। कनाडाई यूनिवर्सिटीज की डिग्री छात्रों को देश में बसने का ऑप्शन भी देती है। हर साल कनाडा में लाखों लोगों को पीआर दिया जाता है। 2023 के आंकड़ों की मानें तो कनाडा में पीआर पर रहने वाले विदेशी लोगों की संख्या 80 लाख के करीब थी। कनाडा में पढ़ने आने वाले ज्यादातर छात्र इस मकसद से आते हैं कि वे पढ़ाई पूरी करने के बाद यहां नौकरी करेंगे और फिर परमानेंट रेजिडेंसी (पीआर) हासिल कर लेंगे। यही वजह है कि बहुत से ऐसे कोर्स हैं, जिनकी पढ़ाई करने के बाद पीआर हासिल करना आसान हो जाता है। आइए ऐसे ही कुछ कोर्सेज के बारे में आज जानते हैं। क्या है कनाडा का पीआर? कनाडाई सरकार के मुताबिक, देश में स्थायी रूप से रहने और काम करने के लिए विदेशी लोगों को परमानेंट रेजिडेंसी (PR) दी जाती है। पीआर हासिल करने वाले लोग दूसरे देशों के नागरिक होते हैं। पीआर होल्डर्स कनाडा में कहीं पर भी नौकरी, पढ़ाई और रह कर सकते हैं। उन्हें कनाडाई नागरिकों की तरह ही हर तरह की सुविधा मिलती है, जैसे सोशल इंश्योरेंस नंबर, हेल्थकेयर इंश्योरेंस आदि। पीआर होल्डर्स कनाडाई नागरिकता के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, वे वोट नहीं डाल सकते हैं। किन कोर्सेज की पढ़ाई से पीआर हासिल करना होता है आसान?कनाडा में कई सारे ऐसे कोर्सेज हैं, जिनकी पढ़ाई करने के बाद पीआर हासिल करना काफी ज्यादा आसान हो जाता है। ये कुछ टॉप कोर्सेज हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद जॉब आसानी से मिल जाती है। दरअसल, कनाडा में पढ़ाई खत्म होने के बाद पोस्ट स्टडी वर्क परमिट मिलता है, जिसके जरिए कनाडाई कंपनी में नौकरी की जा सकती है। जॉब के साथ पीआर के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया भी पूरा होने लगता है। आइए उन कोर्सेज के बारे में जानते हैं, जिनसे पीआर आसानी से मिल जाता है।
  • एमबीए
  • एमएससी इन कंप्यूटर साइंस/आईटी
  • एमएससी इन डाटा साइंस
  • एमएससी इन फाइनेंस/बैंकिंग
  • एमटेक इन सिविल इंजीनियरिंग
  • एमएससी/एमटेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • एमएससी/एमटेक इन इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रॉनिक्स
  • एमएससी/एमटेक इन केमिकल इंजीनियरिंग
  • एमएससी/एमटेक इन इंजीनियरिंग मैनेजमेंट
  • एमएससी इन बायोसाइंस
  • एमएससी इन नर्सिंग
  • एमएससी इन बायोकेमेस्ट्री
  • एमए इन मार्केटिंग मैनेजमेंट
  • एमए इन जर्नलिज्म
  • एमए इन पब्लिक रिलेशन
इन कोर्सेज की पढ़ाई करने वाले छात्र पीआर के लिए बनाई गई दो कैटेगरी में एलिजिबल हो जाते हैं। इसमें पहला 'कनाडा एक्सपीरियंस क्लास प्रोग्राम' है। इस प्रोग्राम में एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया छात्र की उम्र, भाषा की जानकारी, पढ़ाई का स्तर आदि के साथ तय किया जाता है। इस कैटेगरी में पीआर हासिल करने के लिए एक साल का वर्क एक्सपीरियंस जरूरी होता है। ऊपर बताए गए कोर्सेज की पढ़ाई के बाद नौकरी करने के साथ ही एक्सपीरियंस का क्राइटीरिया पूरा किया जा सकता है। दूसरा 'पोस्ट ग्रेजुएशन वर्क परमिट' प्रोग्राम है। यह पीआर आवेदक को सीधे पीआर मुहैया नहीं कराता है, लेकिन यह कनाडा से ग्रेजुएशन करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों को उनकी पढ़ाई की अवधि पूरी होने के बाद भी कनाडा में रहने की इजाजत देता है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि छात्र देश में किसी भी कंपनी के साथ काम कर सकें और 'कनाडा एक्सपीरियंस क्लास प्रोग्राम' के जरिए पीआर के लिए आवेदन कर सकें।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now