धनबाद: झारखंड विधासनभा चुनाव के लिए आज बुधवार को दूसरे और आखिरी चरण का मतदान हुआ। मतदान के बीच कुछ जगहों से छुटपुट झड़प और हंगामे की खबरें भी सामने आई। इसी क्रम में धनबाद जिले के झरिया विधानसभा क्षेत्र में बुर्का हटाने को लेकर बड़ा हंगामा हो गया। झरिया विधानसभा की ऊपर कुल्ही के बूथ संख्या 178 पर कुछ महिला मतदाताओं से पहचान के लिए बुर्के से नकाब हटाने को कहा गया। मुस्लिम महिलाओं ने नकाब हटाने से इनकार कर दिया। इसे लेकर विवाद हो गया। गुस्साई मुस्लिम महिलाओं ने मतदान के लिए मिली मतदान पर्ची फाड़ दी और जमकर हंगामा शुरू कर दिया। मतदान केंद्र पर हंगामा, सुरक्षा बलों ने मामले को संभालाइसी दौरान मामला तब और बिगड़ गया जब महिलाओं के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। आखिरकार, सुरक्षा बलों को बुलाना पड़ा और उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में किया। मतदान कराने वाले पीटासीन अधिकारी ने बताया कि 'मतदान करने पहुंची कुछ महिलाओं से मतदान कर्मियों ने पहचान के लिए नकाब हटाने को कहा था, जिसके बाद तमतमाई महिलाओं ने अपना मतदाता पर्ची फाड़ कर हंगामा करने लगी। इसके बाद मौके पर पहुंचे महिलाओं के परिजनों ने भी जमकर हंगामा किया।' शाम पांच बजे तक 67.59 प्रतिशत मतदानबता दें, झारखंड में शाम पांच बजे तक 38 सीटों के लिए 67.59 प्रतिशत मतदाताओं की ओर से अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। राज्य की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने बताया कि सबसे अधिक महेशपुर विधानसभा सीट में 79.4 प्रतिशत मतदान हुआ।
You may also like
सुप्रीम कोर्ट के टेलीकॉम कंपनियों को टैक्स क्रेडिट क्लेम करने के फैसले का इंडस्ट्री ने किया स्वागत
राजस्थान सरकार ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को किया टैक्स फ्री, अरुण चतुर्वेदी ने किया फैसला का स्वागत
महाराष्ट्र और झारखंड दोनों ही राज्यों में 'इंडिया' गठबंधन आगे, यूपी में भी बीजेपी की करारी राह होगी: प्रमोद तिवारी
रॉबिन उथप्पा ने रजत पाटीदार को लेकर दिया हैरान कर देने वाला बयान, RCB में इस महत्वपूर्ण भूमिका में युवा बल्लेबाज को देखना चाहते हैं पूर्व खिलाड़ी
'द साबरमती रिपोर्ट' को मिल रही प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं रिद्धि डोगरा, बोलीं- 'यह सबसे बड़ा रिवॉर्ड'