जयपुर: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र सांगानेर में खास अंदाज में छोटे-छोटे बच्चों के साथ दीपावली का पर्व मनाया। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग काफी प्रंशसा कर रहें हैं। सीएम ने अपने निर्वाचन क्षेत्र सांगानेर में गाड़ी रोककर छोटे-छोटे बच्चों को हैप्पी दीपावाली कहा और शुभकामनाएं भी दी। बच्चों की टोली भी सीएम की गाड़ी को देखकर उनके पास आ गई और सभी बच्चे सीएम को हैप्पी दिवाली कहने लगे। बच्चों से मिलाया हाथ और कहा 'हैप्पी दिवाली'मुख्यमंत्री भजनलाल अपने काफिले के साथ निर्वाचन क्षेत्र सांगानेर में लोगों से दीपावली की रामा-श्यामा करने पहुंचे। इस दौरान बच्चों की टोली देखकर सीएम भजनलाल रुक गए, जहां उन्होंने बच्चों को अपने पास बुलाया और बच्चों से हाथ मिलाते हुए उन्हें हैप्पी दिवाली बोला। इस पर बच्चों ने भी सीएम को हैप्पी दिवाली कहा। बच्चे सीएम को हैप्पी दिवाली कहते समय बेहद खुश नजर आ रहे थे। इस दौरान खिलखिलाते हुए बच्चों के चेहरे को देखकर सीएम भजनलाल भी काफी खुश नजर आए। उन्होंने बच्चों के गालों पर लाड़ करते भी उनके नाम पूछे। सीएम ने बुजुर्गों का लिया आशीर्वादमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांगानेर पहुंचकर आमजन से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने लोगों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक समय बिताया। सीएम भजनलाल लोगों से रामा-श्यामा करते समय बेहद खुश नजर आए। लोगोें ने रास्ते में जगह-जगह पर माला पहनाकर सीएम का स्वागत और अभिनन्दन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आत्मीयता के साथ बच्चों को दुलार किया और बुजुर्गों से आशीर्वाद भी लिया। साथ ही सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। उनके साथ गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म भी मौजूद थे।
You may also like
विराट कोहली को कप्तान बनाने की कोई जरुरत नहीं: संजय मांजरेकर
अगर आपके पास इस कंपनी का 1 शेयर है तो आपको 9 शेयर मुफ्त मिलेंगे, फिर भी खरीदने का मौका
संजू सैमसन ने इस इंटरनेशनल प्लेयर को बना दिया अनकैप्ड
स्विगी आईपीओ: 6 नवंबर को खुलेगा आईपीओ, जानें प्राइस बैंड और जीएमपी
VIDEO: औंधे मुंह पिच पर गिरे और गंवाया विकेट, अश्विन के सामने नहीं चली रचिन रवींद्र की दादागिरी