Top News
Next Story
NewsPoint

गाजियाबाद में सीएम योगी के रोड शो की तैयारी,सपा-कांग्रेस गठबंधन चाह रहे अखिलेश-राहुल की सभा

Send Push
संजय श्रीवास्‍तव, गाजियाबाद: गाजियाबाद सदर सीट के उपचुनाव में बीजेपी और सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी एक दूसरे के मतदाताओं में सेंध लगाने का मौका नहीं छोड़ रहे। ध्यान रखा जा रहा है कि कहीं प्रचार के दौरान राजनीतिक नुकसान ना हो जाए। यही कारण है कि भाजपा ने जहां लाइनपार क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी का रोड शो निकालने की तैयारी कर ली है, वहीं सपा अखिलेश की जनसभा करना चाहती है। उसे इस बात की आशंका है कि सपा प्रमुख के रोड शो के बाद बीजेपी इसका लाभ लेकर मतदाताओं का ध्रुवीकरण कर सकती है।जानकारों का कहना है कि बीजेपी के लिए बेशक यह सीट सुरक्षित मानी जा रही हो, लेकिन यदि पूर्व की भांति मतदान का प्रतिशत कम हो गया तो पार्टी प्रत्याशी को नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। हालांकि, सपा-कांग्रेस गठबंधन का वोटर मतदान के दिन उत्साह के साथ घर से बाहर निकल सकता है। यही कारण है कि शुक्रवार को नेहरू नगर में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी समेत ज्यादातर वक्ताओं ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को आगाह किया था कि किसी भी सूरत में मतदान प्रतिशत कम ना हो जाए। इसके लिए रणनीति बनाने के लिए भी निर्देश दिए गए थे। प्रत्याशी बना रहे रणनीतिराजनीति के जानकारों का कहना है कि बेशक विधानसभा क्षेत्र के मुख्य शहर में बीजेपी मजबूत नजर आ रही है, लेकिन लाइनपार में अभी तक पलड़ा कमजोर नजर आ रहा है। सपा कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी क्षेत्र में पहले से ही सक्रिय होने के कारण मतदाताओं पर अच्छा प्रभाव मान रहे हैं। बीजेपी के रणनीतिकार चाहते हैं कि लाइन पार क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी का रोड शो हो जाए, जिससे अभी तक बीजेपी के मतदाता जो उत्साहित नजर नहीं दिख दे रहे, उनमें मतदान को प्रति उत्साह बढ़ जाए। चूंकि मतदान 20 नवंबर को है। उस दिन बुधवार होने के कारण दिल्ली और दूसरे स्थानों पर नौकरी के लिए जाने वालों का अवकाश ना होने के कारण वह मतदान नहीं कर पाएंगे। वहीं, सपा के रणनीतिकार बीजेपी से उलट अपने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का रोड शो नहीं जनसभा कराना चाहते हैं। उनका मानना है कि यदि ऐसा हुआ तो सपा के परंपरागत वोटर मुस्लिम मतदाता भारी संख्या में जुट सकते हैं। ऐसा होने पर भाजपा इस रोड शो को ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर सकती है। यही कारण है कि गठबंधन प्रत्याशी लाइन पार क्षेत्र में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की जनसभा के साथ ही कांग्रेस के राहुल गांधी या प्रियंका गांधी समेत किसी बड़े नेता की सभा कराने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि चुनावी लाभ लिया जा सके।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now