शादाब रिजवी, बागपत: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हादसों का सोमवार रहा। चार स्थानों पर हादसे हुए। इसमें दो स्थानों पर एक्सिडेंट में दो लोगों की जान चली गई। इन हादसों में कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर दो वाहन भिड़ने से सीएनजी किट फट गई। कार और ट्रक में आग लगने से चार झुलस गए। वहीं, हाथरस में यमुना एक्सप्रेसवे पर निजी बस में आग लगने से यात्रियों ने कूदकर जान बचाई, लेकिन उनका सामान जल गय। इसी तरह, अमरोहा में एनएच-9 पर कैंटर में पीछे से कार के घुसने से एक की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। वहीं, बागपत में टेंपो पलटने से एक युवक सोनू की मौत हो गई। सोनू बहन के घर से कोथली लेकर गांव लौट रहा था। सीएनजी किट में हुआ ब्लास्टबागपत में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर लधवाड़ी मोड़ के समीप कार और ईंट ढोने वाले ट्रक की भिड़ंत हो गई। कार और ट्रक में आग लग गई। चार युवक झुलस गए। जिनका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। जोनमाना गांव के निवासी ट्रक चालक सतबीर उर्फ कल्लू ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह साढ़े पांच बजे लह साथी सोनू, टिंकू, ढिकाना निवासी रोहित और बादल के साथ दिल्ली में ईंट डालकर वापस लौट रहा था। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर लधवाड़ी मोड़ पर एक कार ट्रक में घुस गई। ट्रक में लगी सीएनजी किट फट गई । हादसे में ट्रक और कार जलने लगे। ट्रक चालक समेत पांचों युवक और कार सवार भी झुलस गए। दमकलकर्मियों ने ग पर काबू पाया। कार चालक भाग गया ट्रक में सवार सतबीर उर्फ कल्लू, रोहित, टिंकू, सोनू और बादल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस कार सवार युवक का पता करने में जुट गई। डबल डेकर निजी बस में आगहाथरस जिले के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मिढ़ावली स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर एक डबलडेकर निजी बस (सीएनजी) में अचानक आग लग गई। यात्रियों में चीखपुकार मच गई। यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई। बस दिल्ली से आगरा होते हुए बिहार की तरफ जा रही थी। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। आग में यात्रियों के बैग आदि अधिकतर सामान जल गया। थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र राघव ने पहुंचकर यात्रियों को दूसरे वाहनों से रवाना किया। कैंटर के पीछे घुसी कार, एक मौतअमरोहा के गजरौला में सोमवार सुबह नेशनल हाईवे 9 पर गांव मोहम्मदाबाद के पास आगे चल रहे कैंटर में पीछे से आई एक कार घुस गई। कार सवार चार लोग घायल हो गए। एक युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक बरेली के संजय नगर निवासी संजीव सिंह राठौर की पत्नी वंदना राठौर अपने दोनों बेटों दिव्यांश (24), श्रेष्ठ (19)और नौकर आनंद निवासी पीलीभीत के साथ बरेली से किराए की टैक्सी से बहन के घर गुड़गांव जा रहीं थी। अमरोहा जिले में गजरौला थाना इलाके में नेशनल हाईवे पर गांव मोहम्मदाबाद के पास टैक्सी (अर्टिगा कार ) आगे चल रहे कैंटर में पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि टैक्सी का ड्राइवर के बराबर वाली सीट का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में आगे बैठे श्रेष्ठ राठौर की मौत हो गई। ड्राइवर सहित सभी चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया है। चालक कैंटर को छोड़ भाग निकला। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बागपत में टेंपो पलटने से मौतबागपत में रफ्तार टेंपो के पलटने से एक युवक सोनू की की मौत हो गई। घटना दाहा गांव के पास हुई। सोनू, खेड़ा हटाना गांव का निवासी था। वह अपनी बहन के घर से लौट रहा था। रास्ते में टेंपो पलट गया। सोनू उसके नीचे दब गया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को जानकारी मिली है कि टेंपो की रफ्तार काफी तेज थी।
You may also like
गायिका शारदा सिन्हा के बेटे ने फैंस से की मां के जल्द ठीक होने के लिए भगवान से प्रार्थना करने की गुजारिश
सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का चौंकाने वाला खुलासा
बजट और लोकप्रियता की तुलना में 'भूल भुलैया-3' ने 'सिंघम अगेन' को पछाड़ा
'द साबरमती रिपोर्ट' का शानदार मोशन पोस्टर हुआ रिलीज
Vivo Unveils a Premium 5G Powerhouse: Vivo V40 Lite with 350MP Camera and 6300mAh Battery