रश्मि खत्री, देहरादून: उत्तराखंड का मौसम 16 नवंबर: उत्तराखंड में शुष्क मौसम के चलते पहाड़ भी बर्फ विहीन नजर आ रहे हैं। मौसम की बेरुखी के कारण इन पहाड़ों पर फिलहाल पर बर्फ पड़ने की संभावना भी कम दिखाई दे रही है। वहीं आज दोपहर में आंशिक रूप से बदला छा सकते हैं, जबकि बाकी समय तेज धूप रहने की संभावना है। अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा। अगर मौसम इसी तरह से शुष्क बना रहा और बारिश नहीं हुई तो इस बार ठंड भी कम ही पड़ेगी। सूखी ठंड पड़ने की वजह से लोगों की सेहत पर भी असर पड़ रहा है।हालांकि कहीं-कहीं पर आंशिक बादल छाने के चलते ठंड में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन दिन के समय चटक धूप खिलने से गर्मी हो रही है। मौसम में सर्दी और गर्मी होने की वजह से लोगों की सेहत पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।वहीं अब तक बारिश और बर्फबारी ना होने के कारण उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम की चोटियां बर्फविहीन दिखाई दे रही हैं। यमुनोत्री धाम के आसपास की चोटियों पर नाम मात्र की बर्फ दिखाई दे रही है। कालिंदी पर्वत, गरुड़ टॉप, छोटा कैलाश, बंगाणी क्षेत्र में भी बर्फ नहीं है।बद्रीनाथ धाम की नीलकंठ, नर नारायण, माता मूर्ति मंदिर की शीर्ष चोटी के साथ ही वसुधारा ट्रैक भी इन दिनों बर्फविहीन दिखाई दे रहा है। रुद्रप्रयाग में केदारनाथ, तुंगनाथ, महेश्वर, काली शिला, हरियाली डांडा, टेंगनी बुग्याल, वेदनी बुग्याल और ग्वालदम में भी बर्फ नहीं है। केदारनाथ से 8 किलोमीटर ऊपर वासुकीताल में भी अब तक बर्फ नहीं पड़ी है।
You may also like
GST Council की 55वीं बैठक 21 दिसंबर को जैसलमेर में, इन चीजों पर हो सकता है टैक्स घटाने का ऐलान
मंत्री के स्टाफ और PSO से मारपीट पिस्टल भी लूटी
IND vs SA 4th T20I Highlights संजू और तिलक के तूफान में उड़ी दक्षिण अफ्रीका, चौथे मैच में 135 रनों से मिली हार, भारत ने सीरीज पर 3-1 से जमाया कब्जा
IND vs SA: चौथे टी20 में भारत ने एक नहीं बना डाले ये पांच रिकॉर्ड, एक का टूटना है बहुत ही मुश्किल
झांसी मेडिकल कॉलेज: 20 नवजात को सुरक्षित बचाने का दावा करने वाले चश्मदीद ने क्या बताया