Top News
Next Story
NewsPoint

सस्ता छोड़िए... 250 रुपये प्रति लीटर हो सकता है पेट्रोल, जानें ईरान-इजराइल के युद्ध ने क्यों बढ़ाई टेंशन

Send Push
नई दिल्ली: पिछले हफ्ते खबर आई थी कि सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमत कम कर सकती है। इसका कारण था कि कच्चे तेल की कीमतें कम हो गई थीं। साथ ही तेल कंपनियों को भी फायदा हो रहा था। सूत्रों के मुताबिक सरकार त्योहारी सीजन को देखते हुए तेल की कीमतों में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर की कमी कर सकती थी। लेकिन अब सीन बदल गया है। ईरान-इजराइल युद्ध के कारण कच्चे तेल की कीमत फिर से बढ़ गई है। ऐसे में सस्ते पेट्रोल-डीजल की उम्मीद को झटका लग सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल 200 डॉलर तक हो सकती है। ऐसा होने पर भारत में पेट्रोल की कीमत 250 रुपये प्रति लीटर तक हो सकती है। दिल्ली में अभी पेट्रोल की कीमत करीब 95 रुपये प्रति लीटर है। कितनी हो गई कच्चे तेल की कीमतइस समय कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल 75 डॉलर से कुछ अधिक है। एक दिन में इसकी कीमत में करीब 3 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले हफ्ते इसकी कीमत करीब 68 डॉलर प्रति बैरल थी। ऐसे में देखा जाए तो एक महीने में ही इसकी कीमत में 7 डॉलर की तेजी आ गई है जो 10 फीसदी से ज्यादा है। और बढ़ सकती है कीमततेल बाजार में ईरान एक प्रमुख देश है। ईरान रोजाना करीब 4 मिलियन बैरल तेल का उत्पादन करता है। इस समय ईरान और इजराइल के बीच युद्ध के हालात हैं। ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स के अनुसार अगर इजराइल ईरान के तेल भंडारों को निशाना बनाता है तो दुनिया की करीब 4 फीसदी तेल आपूर्ति खतरे में पड़ सकती है। ऐसे में तेल की कीमतों में प्रति बैरल 20 डॉलर तक की तेजी आ सकती है। ...तो 250 रुपये लीटर मिलेगा पेट्रोल!कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर इजराइल ईरान के तेल के भंडारों पर हमला कर उन्हें नष्ट करता है तो कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल 100 डॉलर से ज्यादा हो सकती है। वहीं स्वीडिश बैंक SEB की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा होने पर कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल 200 डॉलर भी हो सकती है। केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया के मुताबिक अगर ऐसा होता है तो भारत में पेट्रोल की कीमत 250 रुपये प्रति लीटर हो सकती है। तेल कंपनियों को तगड़ा मुनाफादेश की तीन प्रमुख तेल कंपनियों ने वित्त वर्ष 2023-24 में करीब 81 हजार करोड़ रुपये कमाए हैं। इसमें सबसे ज्यादा कमाई इंडियन ऑइल ने की है। इंडियन ऑइल ने करीब 40 हजार करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं भारत पेट्रोलियम ने 26.67 हजार करोड़ और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने करीब 14.70 हजार करोड़ रुपये की कमाई की है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now