बिहारशरीफ: बिहार के नालंदा जिले के बेन थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने आट ग्राम पंचायत के मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक प्रखंड स्तर के जदयू के नेता भी बताए जाते हैं। बिहार में मुखिया को गोलियों से भूनापुलिस के अनुसार, बाइक सवार अपराधियों ने गुरुवार को बेन प्रखंड के आट पंचायत के वर्तमान मुखिया कारू तांती (72) की गुरुवार को घर से निकलते ही अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीनों बदमाश फरार हो गए। मारे गए मुखिया JDU के नेता भी बताए जा रहेपुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोली लगने के बाद मुखिया जमीन पर गिर पड़े। उन्हें तत्काल इलाज के लिए बिहारशरीफ के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक प्रखंड स्तर के जदयू नेता भी बताए जा रहे हैं। पुलिस की टीम ने जांच शुरू कीघटना की सूचना मिलते ही हिलसा डीएसपी-दो गोपाल कृष्ण, परवलपुर और बेन थाने की पुलिस पहुंच गई। बेन के थाना प्रभारी राजू रंजन कुमार ने बताया कि मुखिया घर के दरवाजे से निकल रहे थे तभी अपराधी उन्हें पीछे से गोली मारकर फरार हो गए। हत्या की वजह का फिलहाल पता नहींउन्होंने बताया कि पटना से एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
You may also like
4 फ्रेंचाइजी जो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में जितेश शर्मा को कर सकती है टारगेट
पश्चिम बंगाल : बीएसएफ ने दो अलग-अलग घटनाओं में एक किलो से अधिक सोना किया जब्त
गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम का उड़ान परीक्षण पूरा, बढ़ाएगा सेना की मारक क्षमता
केटीआर को अधिकारियों पर हमले के लिए मिलनी चाहिए सजा : बी. महेश कुमार गौड़
सोरेन सरकार ने झारखंड की खनिज संपदा को लूटने का किया काम : हिमंता बिस्वा शर्मा