Top News
Next Story
NewsPoint

11 भाई और 4 बहन... वसीम अकरम ने पार कर दी सारी हदें, सरेआम कामरान गुलाम की फैमिली का उड़ाया मजाक

Send Push
मेलबर्न: हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ने टीम जब 2-1 से टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया था तो रमीज राजा ने कप्तान शान मसूद की खिल्ली उड़ाने की कोशिश की थी। पाकिस्तान में इस मामले ने खूब तूल पकड़ा था। इसके कुछ ही दिनों के बाद अब स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने लाइव कमेंट्री में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के लिए वनडे डेब्यू करने वाले कामरान गुलाम की फैमिली का मजाक उड़ाया है।पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन वनडे और इतने ही टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है। सीरीज का पहला वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जिसमें पाकिस्तानी टीम को 2 विकेट से हार मिली। इस मैच में कामरान गुलाम को पहली बार मौका दिया गया था। कामरान गुलाम जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो वसीम अकरम ने उनकी फैमिली का जिक्र किया। वसीम के साथ माइकल वॉन ने भी पार की हदएडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन के साथ कमेंट्री कर रहे वसीम अकरम ने बताया कि, 'कामरान गुलाम एक बड़ी फैमिली से आते हैं। वह 12 भाइयों में से 11वें नंबर के हैं। इसके अलावा उनकी चार बहनें भी हैं।' इस पर माइकल वॉन ने मजे लेत हुए कहा कि, '16 बच्चे... वाउ!, एज गैप कितना होगा यह जानना काफी रोचक होगा।' माइकल वॉन के इस कमेंट पर एडम गिलक्रिस्ट ने भी चुटकी लेते हुए कहा, 'पाकिस्तान सिलेक्शन कमिटी।' 29 साल के कामरान गुलाम पर किए इन पूर्व क्रिकेटरों के कमेंट के बाद उनकी खूब आलोचना हो रही है। ऐसा शायद ही पहली बार देखा गया है कि लाइव कमेंट्री के दौरान किसी खिलाड़ी की फैमिली के बारे में इस तरह की बात की गई हो। ऐसे में यह माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट जरूर वसीम अकरम को लेकर इस बारे में बात कर सकती है। टेस्ट में कामरान ने किया था दमदार प्रदर्शन कामरान गुलाम को पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान करें लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। कामरान ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही दमदार शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने दो टेस्ट मैच में 49 की औसत से 147 रन बनाए। कामरान को पाकिस्तानी टेस्ट टीम में बाबर आजम की जगह शामिल किया गया था। इसके अलावा कामरान गुलाम ने पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार खेल दिखाया जिसकी वजह से ही उन्हें नेशनल टीम में खेलने का मौका मिला है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now