Top News
Next Story
NewsPoint

Diwali Special Trains: सेंट्रल रेलवे का यूपी-बिहार के यात्रियों को बड़ा तोहफा! दिवाली पर पुणे से चलेंगी 180 स्पेशल ट्रेनें

Send Push
मुंबई/पुणे: दिवाली के दौरान ट्रेनों का रिजर्वेशन फुल होने से रेल यात्री सोच रहे हैं कि गांव कैसे जाएं? लेकिन रेलवे प्रशासन ने अब घोषणा की है कि दिवाली के दौरान करीब 180 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इससे समय पर गांव जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। उत्तर भारत, दक्षिण भारत, विदर्भ के लोग नौकरी और व्यवसाय के लिए पुणे में रहते हैं। ये लोग हर साल दिवाली का त्योहार मनाने के लिए गांव जाते हैं। इसलिए हर साल दिवाली के दौरान उत्तर की ओर जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ का सामना करना पड़ता है। इसके लिए लोग पहले से ही दिवाली के लिए ट्रेनों का रिजर्वेशन करा लेते हैं। ज्यादातर ट्रेनों का रिजर्वेशन 'फुल'दरअसल इस साल दिवाली के दौरान ज्यादातर ट्रेनों का रिजर्वेशन 'फुल' हो चुका है। दिवाली पर गांव जाने वाले यात्रियों की प्लानिंग ध्वस्त हो गई है। ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलने से यात्रियों को ठगी का शिकार होना पड़ रहा है। दिवाली से दो महीने पहले ट्रेनों के 'फुल' होने से रेल यात्री हताश हो गए हैं। इससे यह सवाल खड़ा हो गया है कि दिवाली पर लंबी दूरी के लोग गांव कैसे जाएं? इसलिए यात्री रेलवे की अतिरिक्त ट्रेनों को चलाने की मांग कर रहे थे। बंगाल-बिहार के लिए स्पेशल ट्रेननागपुर, गोरखपुर, दानापुर, झेलम, आज़ाद हिंद एक्सप्रेस और पुणे की कुछ अन्य प्रमुख ट्रेनों में 'वेटिंग' और कुछ ट्रेनों में 'नो सीट' दिख रहा है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पुणे डिवीजन से 180 अतिरिक्त ट्रेनों की योजना बनाई है। इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने कहा कि और भी ट्रेनें जारी करने की योजना है। इसके मुताबिक मालदा टाउन और दानापुर में 30 से ज्यादा ट्रेनों को चलाने की योजना पूरी हो चुकी है। ये हैं प्रमुख ट्रेनें पुणे से अन्य राज्यों के लिए प्रमुख ट्रेनें: पुणे-दानापुर, पुणे-झेलम, पुणे-दरभंगा, पुणे-हावड़ा, पुणे-मंडुवाड़ी, पुणे-गोरखपुर, पुणे-लखनऊ, पुणे-निजामुद्दीन। मुंबई से पुणे होते हुए दक्षिण की ओर जाने वाली ट्रेनें: मुंबई-चेन्नई, मुंबई-भुवनेश्वर, मुंबई-हैदराबाद, मुंबई-बैंगलोर, पुणे-नागपुर
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now