मुजफ्फरपुर: तिरहुत स्नातक निर्वाचन के लिये नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। अभी तक चार उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा खरीदा है। मुख्य रूप से एनडीए से जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा, महागठबंधन से राजद समर्थित गोपी किशन, शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी, डॉक्टर विनायक गौतम तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से प्रबल दावेदार हैं। उप मुख्य निर्वाची पदाधिकारी रत्नाम्बर निलय ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तिथि निर्धारित नामांकन प्रक्रिया 18 नवंबर तक चलेगी, 19 को स्क्रूटनी और 21 नवंबर तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। चुनाव 5 दिसंबर को होना है। तिरहुत स्नातक उपचुनाव में एक लाख 58 हजार 828 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। सूची के अंतिम प्रकाशन के अनुसार मतदाताओं की संख्या जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई है। इसके अनुसार कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख सात हजार 401 और महिला मतदाताओं की संख्या 47 हजार 419 है। आरजेडी-जेडीयू में टक्कर इस उप चुनाव में प्रमुख मुकाबला जेडीयू और आरजेडी के बीच होने की संभावना है। जेडीयू ने देवेश चंद्र ठाकुर के करीबी और पार्टी प्रवक्ता अभिषेक झा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने युवा नेता और पूर्व विधायक के बेटे गोपी किशन को मैदान में उतारा है। इसके अलावा, बीजेपी की ओर से पूर्व एमएलसी रामकुमार सिंह के बेटे और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रघुनाथ पांडे के नाती डॉ. विनायक गौतम भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के इस उपचुनाव में चार जिलों मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर के स्नातक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
You may also like
Royal Enfield Himalayan 450: The Ultimate Adventure Machine Ready to Conquer New Frontiers
Haryanvi Dance : हेवी फिगर मटकता देख फैंस पानी-पानी
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद वनडे से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी
2016 में सूखे से जूझ रहे महाराष्ट्र की पीएम मोदी ने कैसे की थी मदद, फडणवीस ने सुनाया किस्सा
पिछले 5 वर्षों में पेटेंट फाइल करने की संख्या हुई दोगुनी, दुनिया के टॉप 6 देशों में भारत