Top News
Next Story
NewsPoint

दो महीने बाद भी नहीं आई ट्रांसपोर्ट नगर हादसे की रिपोर्ट, लखनऊ में हुए इस हादसे में गई थीं 8 जानें

Send Push
लखनऊ: लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर में 7 सितंबर को तीन मंजिला इमारत गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना की जांच के लिए शासन स्तर पर बनी टीम को एक महीने में रिपोर्ट सौंपनी थी। इसके लिए गुजरात के गांधीनगर से फरेंसिक टीम भी बुलाई गई थी। इस टीम ने इमारत के मलबे से सैंपल जुटाकर जांच के लिए भेजे थे, लेकिन दो महीने बाद भी इसकी रिपोर्ट नहीं आई है। इस कारण जांच भी अधर में है।बिल्डिंग गिरने के बाद एलडीए की चार सदस्यीय टीम ने प्राथमिक जांच की थी। इसमें प्रथमदृष्टया निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की बात सामने आई थी। वहीं, शासन स्तर पर मामले की जांच के लिए गृह विभाग के सचिव डॉ. सजीव गुप्ता की अध्यक्षता में टीम बनाई गई थी। इसमें आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के सचिव बलकार सिंह और पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता (मध्य क्षेत्र) विजय कनौजिया को शामिल किया गया था। इसके बाद गांधीनगर से आई फरेंसिक टीम ने इमारत की स्ट्रक्चर रिपोर्ट के लिए मलबे से सैंपल लिए थे। इनका कंप्रेशन और टेंसाइल टेस्ट होना है। इसी तरह सरिया और कंक्रीट का भी टेंसाइल टेस्ट करवाया जाना है, लेकिन अब तक इसकी रिपोर्ट नहीं आई है। सरोजनीनगर पुलिस भी इसका इंतजार कर रही है, ताकि विवेचना में इसे शामिल किया जा सके। बगल की इमारत भी सीलइमारत गिरने के बाद एलडीए ने इसके बगल में बनी बिल्डिंग भी सुरक्षा के लिहाज से सील कर दी थी। इस कारण यहां के कारोबारियों को अपना सामान शिफ्ट करना पड़ा था। कारोबारियों का कहना है कि अब तक खाली करवाई गई बिल्डिंग की भी जांच नहीं हुई है। इस कारण गोदाम नहीं खुल पाए हैं और कई कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। शुरुआती जांच में घटिया सामग्री के मिले थे साक्ष्यगांधी नगर से ट्रांसपोर्ट नगर जांच के लिए पहुंची फरेंसिक टीम ने शुरुआती जांच में जमींदोज हो गई बिल्डिंग में घटिया सामग्री इस्तेमाल के साक्ष्य एलडीए को दिया था। टीम की ओर से एलडीए वीसी को बताया गया था कि, बिल्डिंग की बीम में बालू का ज्यादा इस्तेमाल हुआ। बल्कि सीमेंट पर्याप्ता मात्रा में नहीं था। जबकि बिल्डिंग के पिल में सरिया का काफी कम मात्रा में इस्तेमाल हुआ था। ऐसे कई अन्य और भी साक्ष्य शुरुआती जांच में फरेंसिक टीम के अलावा एलडीए द्वारा गठित प्राथमिक जांच टीम के सामने आई थी। हालांकि अब भी गुजरात फरेंसिक टीम की औपचारिक रिपोर्ट का सभी को इंतजार है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now