Top News
Next Story
NewsPoint

ब्रिटेन में पढ़ना, रहना सब 'फ्री'! जानें क्या है चेवनिंग स्कॉलरशिप, जिससे मुफ्त में होगी पढ़ाई

Send Push
Chevening Scholarship: ब्रिटेन दुनिया के उन मुल्कों में शुमार है, जहां पढ़ने के लिए काफी ज्यादा पैसा होना चाहिए। इसकी मुख्य वजह ये है कि ब्रिटेन में यूनिवर्सिटीज की फीस ही लाखों रुपये होती है। ऊपर से हर महीने रहने-खाने पर भी एक लाख रुपये से कम खर्चा नहीं होता है। ऐसे में ब्रिटेन में पढ़ने की सोच रहे भारतीयों को स्कॉलरशिप की जरूरत पड़ती है। ब्रिटिश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए सरकार खुद एक स्कॉलरशिप देती है, जिसे चेवनिंग स्कॉलरशिप के तौर पर जाना जाता है। चेवनिंग ब्रिटिश सरकार का एक खास स्कॉलरशिप प्रोग्राम है। इसे फॉरेन, कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस और उसकी साथी संस्थाएं मिलकर फंड करती हैं। चेवनिंग स्कॉलरशिप के जरिए ब्रिटेन में एक साल की मास्टर डिग्री की पढ़ाई मुफ्त में की जा सकती है। चेवनिंग स्कॉलरशिप पाने वाले छात्र अलग-अलग देशों और परिवेश से आते हैं। हालांकि, इन सब में एक चीज कॉमन होती है, वह है दुनिया को बेहतर बनाने का जज्बा, नजरिया और कौशल। भारतीय छात्र भी चेवनिंग स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबल हैं। स्कॉलरशिप के तहत क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?चेवनिंग स्कॉलरशिप के बहुत से फायदे हैं, लेकिन इसमें सबसे बड़ा इसका फुली-फंडेड होना है। आसान भाषा में कहें तो चेवनिंग स्कॉलरशिप पाने वाले छात्र की मास्टर डिग्री की पढ़ाई बिल्कुल फ्री होगी। स्कॉलरशिप के जरिए उसकी ट्यूशन फीस कवर हो जाएगी। साथ ही साथ रहने-खाने का खर्च और फ्लाइट का किराया भी स्कॉलरशिप के जरिए ही पूरा होगा। एक तरह से स्कॉलरशिप पाने वाले छात्र फ्री में ब्रिटेन की टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ सकते हैं। इस वजह से दुनियाभर से छात्र इसके लिए अप्लाई करते हैं।स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रों को दुनिया की बेहतरीन शिक्षा हासिल करने का मौका मिलता है। महत्वपूर्ण लोगों से मिलने के अवसर मिलते हैं और ब्रिटेन की अलग-अलग संस्कृतियों को जानने का मौका मिलता है। एक बार जब कोर्स खत्म हो जाएगा, तो आप 60,000 से भी ज्यादा लोगों के विशाल चेवनिंग परिवार के सदस्य बन जाते हैं। आप अपने देश नए विचारों और बेहतर काम करने की क्षमता के साथ वापस जाते हैं। स्कॉलरशिप के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्सचेवनिंग स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करते समय छात्रों को पढ़ाई से जुड़े डॉक्यूमेंट्स, रेफरेंस और ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी से मिला अनकंडीशनल ऑफर देना जरूरी होता है। इन डॉक्यूमेंट्स को जमा करने की लास्ट डेट चेवनिंग एप्लीकेशन टाइमलाइन पर दी गई होती है। अगर आपका सेलेक्शन चेवनिंग स्कॉलरशिप के लिए हो जाता है, तो यह बहुत जरूरी है कि आप ये सारे डॉक्यूमेंट समय पर जमा कर दें, ताकि आपकी एप्लीकेशन रद्द न हो।सेलेक्शन प्रोसेस के हर चरण की जानकारी ईमेल के जरिए दी जाती है। इसके अलावा स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने वाले छात्र ऑनलाइन एप्लिकेशन सिस्टम पर भी अपना स्टेटस देख सकते हैं। इसके लिए चेवनिंग की वेबसाइट पर अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के साथ लॉग इन करना होगा।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now