Top News
Next Story
NewsPoint

राजस्थान उपचुनाव के बीच भजनलाल सरकार से आर-पार के मूड में हाडौती के किसान, जानें क्या पड़ेगा असर

Send Push
कोटा: राजस्थान में उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है। इसी बीच राजस्थान के हाडौती क्षेत्र में किसान सरकार के रवैये से नाराज है। चुनाव की बीच किसानों की नाराजगी को लेकर राजनीति विश्लेषक यह जानने में जुटे हैं कि क्या इसका असर उपचुनाव पर होगा या नहीं। इधर, माना जा रहा है कि किसान नहरी पानी और डीएपी खाद की मांग को लेकर राज्य सरकार से आरपार के मूड में आ गए हैं। किसानों ने स्पष्ट कर दिया है कि 14 नवंबर तक किसानों की जो मांगें हैं उन्हें पूरी कर दिया जाएं, अन्यथा 15 नवंबर को किसान हाडौती में चक्का जाम करेंगे। जानिए क्या है किसानों की परेशानी यह चेतावनी किसानों ने भजनलाल सरकार को दे दी है। क्षेत्र में खरीफ की फसल अतिवृष्टि से खराबे के बाद अब रबी की फसल की बुवाई भी किसानों के लिए चुनौती बन गई है। नहरों में पर्याप्त पानी नहीं होने के कारण खेत सखे पड़े हैं। पलेवा नहीं हो पा रहा, जिन किसानों ने ट्यूबवेलों व नहरों से पानी भी दे दिया तो उनको अब डीएपी खाद नहीं मिल रहा। ऐसे में किसानों की फसलों का बुवाई का समय निकलता जा रहा है और किसान इस बात से चिंतित है। 8 नवंबर को किसानों ने सौंपा था प्रशासन को ज्ञापन किसान संघ के प्रचार प्रमुख उमाशंकर नागर ने मीडिया को बताया कि 8 नवंबर को राज्य सरकार के नाम दोनों मांगों को लेकर ज्ञापन दिया था, लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। इससे किसानों में आक्रोश है। किसानों का सब्र टूट रहा है। किसानों को सड़क पर आने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। तहसील अध्यक्ष करमचंद मीना व मंत्री अशोक ने बताया कि नहरी पानी के साथ डीएपी खाद की किल्लत के चलते किसानों की परेशानी बढ़ी हुई है। किसान अपनी फसलों के लिए भूखे प्यासे खाद पाने के लिए मारे- मारे फिर रहे हैं। खाद के साथ अन्य सामग्री दी जा रही है। इसके कारण किसानों से ज्यादा राशि भी वसूल रहे हैं। किसानों ने इटावा बाइपास जाम करवाने की दी चेतावनी भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष हुकमचंद मीना व खातोली तहसील अध्यक्ष किशन गोपाल नागर के नेतृत्व में पदाधिकारी इटावा एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे। यहां पर प्रदर्शन कर इटावा एसडीएम प्रशिक्षु आईएस नयन गौतम को ज्ञापन दिया गया। नहरों में 1298 फाल पर 55 सेमी का गेज चलाने और डीएपी खाद की उपलब्धता नहीं होने के कारण किसानों की फसलों की बुवाई नहीं होने की बात बताई। इसको लेकर 15 नवंबर को स्टेट हाइवे 70 व वन ए सूखनी इटावा बाइपास पर किसानों चक्काजाम किया जाएगा।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now