Top News
Next Story
NewsPoint

द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2: सैफ अली खान ने बताया पिता की तरह क्यों नहीं बने क्रिकेटर, मां शर्मिला के लिए यह बोले

Send Push
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' में हाल ही सैफ अली खान 'देवरा' को-स्टार्स जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर के साथ पहुंचे। तीनों स्टार्स ने अपनी लाइफ और करियर से जुड़े कई मजेदार खुलासे किए। उन्होंने खूब मस्ती-मजाक किया और सबको हंसी से लोट-पोट कर दिया। इसी बीच सैफ ने बताया कि वह अब्बा मंसूर अली खान पटौदी की तरह क्रिकेटर क्यों नहीं बने।जहां Saif Ali Khan के अब्बा जाने-माने क्रिकेटर रहे, वहीं अम्मा Sharmila Tagore एक मशहूर एक्ट्रेस हैं। क्रिकेट को करियर बनाने के बारे में पूछे जाने पर सैफ ने कहा, 'मेरे अंदर अम्मा शर्मिला टैगोर की जीन्स हैं।' सैफ ने कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी और पसंद से एक्टिंग की लाइन चुनी थी। image 'क्रिकेट के लिए फोकस नहीं था'सैफ ने कहा, 'मुझे एक्टिंग टैगोर फैमिली से मिली। क्रिकेट के लिए जो फोकस चाहिए होता है, वह मुझमें नहीं था। मेरी हमेशा से एक्टिंग में ही दिलचस्पी थी।' यहां देखिए 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' में सैफ अली खान:
शर्मिला टैगोर से ज्यादा प्रभावित हुएसैफ ने यह भी कहा कि उन्हें अब्बा की क्रिकेट की विरासत पसंद है और इसका सम्मान करते हैं, पर वह सबसे ज्यादा अम्मा और सिनेमा की दुनिया में उनके प्रभाव से प्रभावित हुए। उसी को देख उन्होंने एक्टर बनने का फैसला किया था। सैफ ने कहा कि उन्हें क्रिकेट बेहद पसंद है और वह खूब मैच देखते हैं। 'देवरा' में विलेन सैफ अली खानबात करें सैफ की फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' की, तो यह 27 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में जहां वह विलेन बने हैं, वहीं जूनियर एनटीआर डबल रोल में हैं। इस फिल्म को कोरतल्ला शिवा ने डायरेक्ट किया है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now