छपरा: बिहार के सारण जिले के सोनपुर में हर साल लगने वाला प्रसिद्ध सोनपुर मेला इस साल 13 नवंबर से शुरू हो रहा है। एक महीने तक चलने वाले इस मेले का समापन 14 दिसंबर को होगा। इस बार मेले में आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। उनके लिए छह स्विस कॉटेज बनाए गए हैं, जिनमें पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी। मेले का उद्घाटन 13 नवंबर को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और वित्त मंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे। इस मौके पर बॉलीवुड पार्श्व गायक ऐश्वर्य निगम और गायिका दीपाली सहाय की टीम प्रस्तुति देंगी। 16 नवंबर को प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर का भी कार्यक्रम होगा। मेले में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पर्यटकों की सुविधा के लिए बनाए गए 6 स्विस कॉटेजसोनपुर मेले की भव्यता को बढ़ाने के लिए इस बार कई खास इंतजाम किए गए हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए 6 स्विस कॉटेज बनाए गए हैं। साथ ही, पर्यटकों के लिए खास टूर पैकेज भी तैयार किए गए हैं। मेला क्षेत्र में एक सांस्कृतिक पंडाल और आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज भी बनाया गया है। पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सांस्कृतिक पंडाल में एक अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र भी बनाया गया है, जहां गाइड तैनात रहेंगे। पर्यटन निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.bstdc.bihar.gov.in पर टूर पैकेज के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध है। 6 हजार रुपये में फैमिली टूर पैकेजपर्यटकों के लिए एक रात और दो दिन का फैमिली टूर पैकेज तैयार किया गया है, जिसकी कीमत 6 हजार रुपये है। इस पैकेज में दो व्यक्तियों और दो बच्चों के ठहरने की व्यवस्था होगी। उन्हें एसी कार से घुमाया जाएगा। टूरिस्ट गाइड, होटल में ठहरने, नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का भोजन, स्नैक्स और पानी की सुविधा दी जाएगी। पर्यटक ग्राम में रात में ठहरने की भी व्यवस्था की गई है। पहले दिन पर्यटकों को पर्यटन निगम कार्यालय से दोपहर 12 बजे सोनपुर के लिए रवाना किया जाएगा। पहले दिन हरिहरनाथ मंदिर में दर्शन और पर्यटक ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकेंगे। अगले दिन मेले में घूमने के बाद दोपहर 3:30 बजे पटना वापस लौटेंगे। एक दिवसीय टूर पैकेज की कितनी कीमत?जो पर्यटक एक ही दिन में सोनपुर मेले का आनंद लेना चाहते हैं, उनके लिए एक दिवसीय स्पेशल टूर पैकेज तैयार किया गया है। यह पैकेज दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक का होगा। एसी बस, विंगर और डेकर बस के लिए प्रति व्यक्ति किराया ₹900, एसी ट्रैवलर के लिए ₹950, इनोवा के लिए ₹1100 और इटिऑस के लिए ₹1300 देना होगा। इस पैकेज में पर्यटकों को वाहन, टूरिस्ट गाइड, स्नैक्स और पानी की सुविधा मिलेगी। पर्यटकों को प्रशिक्षित गाइड के साथ पर्यटक ग्राम से हरिहर क्षेत्र मेला और हरिहर नाथ मंदिर दर्शन कराया जाएगा। देसी और विदेशी मेहमानों के लिए कॉटेज का किराया कितना?पटना से सोनपुर आने के लिए स्पेशल टूर पैकेज भी है। कॉटेज का किराया देसी पर्यटकों के लिए 3 हजार रुपये प्रतिदिन और विदेशी पर्यटकों के लिए 5000 रुपये प्रतिदिन रखा गया है। सभी कॉटेज में डबल बेड और अटैच्ड बाथरूम हैं। इन कॉटेज में पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी। पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि 'बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने पर्यटन ग्राम में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त छह स्विस कॉटेज बनाए हैं। साथ ही पटना से सोनपुर जाने के लिए स्पेशल टूर पैकेज भी है। कॉटेज का चार्ज 3000 रुपये प्रतिदिन देसी पर्यटकों के लिए और 5000 रुपये प्रतिदिन विदेशी पर्यटकों के लिए रखा गया है। सभी कॉटेज डबल बेड के हैं और अटैच बाथरूम होगा। इसमें फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं होंगी।'
You may also like
Bhojpuri Hit Song Video :Nirahua and Amrapali Dubey Hit Song 'Katore Katore' Trend On Youtube
Jaipur माई भारत आउटरीच पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
दिल्ली में धुंध की चादर, आम लोग परेशान, बोले- आंखें जल रहीं और सांस लेना भी मुश्किल
एनसीआर में छाई स्मॉग की चादर, पारे में आई गिरावट, दिल्ली में औसत एक्यूआई 349
एसआई भर्ती रद्द कराने के लिए टंकी पर चढ़े युवकों का किरोड़ीलाल ने खत्म कराया धरना, वीडियो देख जाने कैसे शांत हुआ मामला