All New Honda Amaze Teaser: होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने अपनी थर्ड जेनरेशन अमेज का पहली टीजर इमेज जारी कर दी है। ऑल न्यू होंडा अमेज का लंबे समय से लोगों को इंतजार है और अब पहला फोटो देखते ही अमेज लवर्स की बल्ले-बल्ले हो गई है। जैसा कि पहले से ही अनुमान था कि न्यू जेनरेशन अमेज मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी स्टाइलिश औप स्पोर्टी हो सकती है, पहले टीजर में ही यह बात सच साबित हुई है। आइए, आपको होंडा अमेज के आगामी अपडेटेड मॉडल के बारे में विस्तार से बताते हैं। बोल्ड डिजाइन और कटिंग एज टेक्नॉलजीहोंडा कार्स इंडिया अपनी ऑल न्यू अमेज को बोल्ड डिजाइन और कटिंग एज टेक्नॉलजी के साथ पेश करने वाली है। यंग बायर्स और मॉडर्न फैमिली की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए होंडा के विश्वास के साथ नई होंडा अमेज को आने वाले समय में लॉन्च किया जाएगा और इसका मुकाबला आगामी फोर्थ जेनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर से होगा। होंडा की नई अमेज में मौजूदा समय के ग्राहकों की पसंद को देखते हुए काफी सारे कॉस्मेटिक और मैकेनिकल बदलाव देखने को मिल सकते हैं। स्पोर्टीनेस पर जोरफिलहाल टीजर इमेज से पता चलता है कि ऑल न्यू होंडा अमेज में बिल्कुल नया फ्रंड डिजाइन और बंपर के साथ ही बेहतर और आकर्षक लाइटिंग सेटअप देखने को मिलेंगे। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ ही नया हेडलैंप सेटअप मिलेगा, जो कि बेहद स्टाइलिश लगता है। फ्रंट लुक देखने के बाद ऐसा लगता है कि इसमें होंडा सिटी के काफी सारे एलिमेंट्स मिल सकते हैं, जो इसे डिजाइन के स्तर पर बेहतर बनाएंगे। बाद बाकी इसमें नया इंटीरियर और काफी सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए जाने की संभावना है। आगामी मारुति डिजायर में इलेक्ट्रिक सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा दिए जाने की बात सामने आ रही है, ऐसे में होंडा भी अपनी अमेज को इन सबके साथ ही और भी बेहतर फीचर्स के साथ पेश कर सकती है। 11 साल में लाखों यूनिट बिकीयहां बता दें कि होंडा ने साल 2013 में अमेज का फर्स्ट जेनरेशन मॉडल भारत में लॉन्च किया था। इसके बाद साल 2018 में इसका सेकेंड जेनरेशन मॉडल आया। इसके बाद भी इसे अपडेट किया गया। यह कॉम्पैक्ट सेडान अपनी प्रीमियम स्टाइलिंग के साथ ही कंफर्ट, परफॉर्मेंस, सेफ्टी और वैल्यू के लिए जानी जाती है। बीते 11 वर्षों में इसकी लाखों यूनिट बिक चुकी है। ‘नई होंडा अमेज में उम्मीद से ज्यादा मिलेगा’होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के प्रेजिडेंट और सीईओ ताकुया सुमुरा ने ऑल न्यू थर्ड जेनरेशन होंडा अमेज के टीजर रिलीज के मौके पर कहा कि होंडा अमेज हमेशा से इंडियन कस्टमर के लिए स्पेशल प्रोडक्ट रही है। अमेज ने एंट्री लेवल सेडान सेगमेंट में अपनी खास जगह बनाई और अब न्यू जेनरेशन मॉडल इस सेगमेंट में बेंचमार्क स्थापित करने के लिए तैयार है। नई अमेज में लोगों को उम्मीद से ज्यादा मिलेगा।
You may also like
अभया के माता-पिता न्याय की आस में पहुंचे शुभेंदु अधिकारी के पास
आगरा के पास वायु सेना का मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली के दौरे पर
बस मार्शलों और सिविल डिफेंस कर्मियों की बहाली की मांग को लेकर भाजपा ने किया सीएम आवास का घेराव
फरीदाबाद : दीपावली मनाने गया परिवार, चोरों ने आभूषणों पर किया हाथ साफ