कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के किसानों के लिए खुशखबरी है। सरकार सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को आर्थिक मदद दे रही है। जिला उद्यान विभाग ने सब्जी की खेती और मसाला उत्पादन के लिए नई योजनाएं शुरू की हैं। इसके तहत किसानों को हाइब्रिड सब्जियों की खेती के लिए हर पौधे पर अनुदान दिया जाएगा। कितना मिलेगा अनुदानइस योजना में फूलगोभी, बंदगोभी, ब्रोकली और शिमला मिर्च जैसी सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है। इच्छुक किसान जिला उद्यान विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभाग द्वारा किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले सब्जी के पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। किसानों को विभागीय नर्सरी में तैयार किए गए सब्जी के पौधे दिए जाएंगे। जहां एक पौधे की कीमत तीन रुपये है, वहीं किसानों को प्रति पौधा दो रुपये पच्चीस पैसे अनुदान दिया जाएगा। यानी किसानों को एक पौधा केवल 75 पैसे में मिलेगा। बीज मसाला पर 50 फीसदी अनुदानइसके अलावा, पहली बार जिला उधान विभाग द्वारा बीज मसाला योजना के तहत जिले को लक्ष्य दिया गया है। राज्य योजना के अंतर्गत धनिया, मेथी और मिर्च की खेती के लिए जिले को 15 हेक्टेयर का लक्ष्य मिला है। इस योजना के तहत किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। सब्जी की खेती में इन बातों का रखें ध्यानसब्जी की खेती में अच्छी कमाई के लिए कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहले तो मिट्टी की तैयारी, सही बीज का चुनाव, सिंचाई और खाद का सही इस्तेमाल बहुत जरूरी है। इसके अलावा, मौसम और जलवायु के हिसाब से सब्जी का चुनाव करना भी बहुत ज़रूरी है। सब्जी की खेती में कितना मुनाफा होगा, यह कई बातों पर निर्भर करता है। जैसे कि किस सब्जी की खेती की जा रही है, मिट्टी और जलवायु कैसी है, बीज की गुणवत्ता कैसी है, सिंचाई और खाद का सही इस्तेमाल हो रहा है या नहीं, और बाजार में उस सब्जी की कितनी मांग है। अगर इन सब बातों का ध्यान रखा जाए तो सब्जी की खेती से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। कुछ आम सब्जियों से होने वाले मुनाफे
- टमाटर: 50,000 से 1,00,000 रुपये प्रति एकड़
- प्याज: 30,000 से 60,000 रुपये प्रति एकड़
- आलू: 40,000 से 80,000 रुपये प्रति एकड़
- मिर्च: 20,000 से 40,000 रुपये प्रति एकड़
- बंदगोभी: 15,000 से 30,000 रुपये प्रति एकड़
You may also like
खेल-खेल में कार में बैठ गए 4 बच्चे, अचानक लॉक हो गया गेट; फिर तो लाशें ही बाहर आईं
टॉफी खाने से मौत: तड़प-तड़पकर निकले मासूम के प्राण, कंपनी मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी! ऐसे करें जल्दी से चेक
Within 100 Kms Delhi: दिल्ली से केवल 100 किलोमीटर दूर बसे हैं ये खूबसूरत ट्रैवल डेस्टिनेशन, जहां वीकेंड पर लगता है टूरिस्ट का मेला
ब्रिटिश राजा चार्ल्स निजी यात्रा पर बेंगलुरु आये