Top News
Next Story
NewsPoint

'ग्रेडिंग' से सुधरेगी गाजीपुर के 14 कस्तूरबा स्कूलों की दशा, बेसिक शिक्षा विभाग लेकर आया ये प्लान

Send Push
अमितेश सिंह, गाजीपुरः उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में संचालित 14 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की ग्रेडिंग कराई जाएगी। विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही उनमें उपलब्ध सुविधाओं का भी मूल्यांकन कराया जाएगा। ग्रेडिंग के बाद विद्यालयों की सूची भी प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। विद्यालयों के ग्रेडिंग होने के कारण प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, जिससे विद्यालयों की कमियों को आंकलन करते हुए उसकी कमियों को सही किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कस्तूरबा विद्यालयों में शैक्षणिक सुधार समेत अन्य कार्यों को बेहतर करने के लिए लगातार कवायद किए जा रहे हैं। अब विभाग 14 कस्तूरबा विद्यालयों की ग्रेडिंग करने की तैयारी में जुट गया है। इस दौरान विद्यालयों के छात्राओं से बातचीत मौखिक जानकारी भी ली जाएगी। विद्यालयों में संसाधनों की भी जानकारी ली जाएगी। जानकारी लेने के बाद विद्यालयों की कमियों का आंकलन कर उनको ठीक भी कराया जाएगा। ऑनलाइन असेसमेंटकस्तूरबा विद्यालयों की ग्रेडिंग के लिए सबसे पहले ऑनलाइन असेसमेंट कराई जाएगी। ग्रेडिंग में विद्यालयों को उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के आंकलन के साथ-साथ शिक्षा के स्तर और उसकी गुणवत्ता देखी जाएगी। शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की संख्या को भी आधार बनाया जाएगा। ए ग्रेड पाने वाले विद्यालयों को विभिन्न क्षेत्रों में विशेष सुविधाएं देने का प्रावधान किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालयों की ग्रेडिंग तीन श्रेणियों में की जाएगी। सबसे बेहतर को 'ए' ग्रेड दिया जाएगा। इसके बाद 'बी' और 'सी' ग्रेड सबसे अंतिम पायदान वाले कस्तूरबा विद्यालयों को दी जाएगी। बी और सी ग्रेड मिलन वाले कस्तूरबा विद्यालों में सुधार के लिए रिपोर्ट के आधार पर कार्य भी किये जाएंगे। जिससे छात्राओं को बेहतर शिक्षा के साथ ही अन्य सुविधाएं भी मिल सके।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now