Top News
Next Story
NewsPoint

रायबरेली में Ex Army Man और पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट, अखिलेश यादव ने कहा- योगी फौजियों का सम्मान करें

Send Push
माधव सिंह, रायबरेली: डलमऊ कोतवाली की घुरवारा पुलिस चौकी क्षेत्र में दिवाली के दिन सामान खरीदने गए युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। मौके पर पुलिस पहुंची सभी लोगों को घुरवारा पुलिस चौकी लेकर आ गई। विवाद की सूचना परिजनों को हुई तो रिटायर फौजी भी गांव के कुछ लोगों के साथ चौकी पर पहुंच गए। इसी बीच कहासुनी के बाद पुलिस चौकी परिसर के अंदर विवाद हो गया। मामले में रिटायर फौजी समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं अखिलेश यादव ने सीएम योगी ने फौजियों का सम्मान करने की बात तक कह दी।कोतवाली की घुरवारा पुलिस चौकी क्षेत्र में गुरुवार को दिवाली के दिन सेंदुरामऊ गांव के चाहत सिंह, धीरू सिंह घर का कुछ सामान लेने के लिए घुरवारा कस्बे में गए थे। इसी बीच घुरवारा निवासी शनी सोनकर और विकास से किसी बात पर विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को घुरवारा पुलिस चौकी ले आई। दोनों के बीच पुलिस चौकी के अंदर कहासुनी होने लगी। सीओ ने मामला कराया शांतपुलिस ने रिटायर फौजी इंदल सिंह से अभद्रता शुरू कर दी। वहां मौजूद लोगों से पुलिस के साथ मारपीट भी की। इसमें पुलिसकर्मियों की वर्दी तक फट गई थी। मामला ज्यादा बढ़ता देख इस बात की सूचना पहुंचने पर डलमऊ सीओ अरूण कुमार नौहवार ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। सवर्ण आर्मी ने एसपी कार्यालय का किया घेरावघुरवारा पुलिस चौकी इंचार्ज और कोतवाली प्रभारी पर रिटायर फौजी के साथ बदसलूकी और मारपीट का आरोप है। सवर्ण आर्मी ने एसपी कार्यालय पहुंच कर डलमऊ कोतवाली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी को दिए ज्ञापन में घोरवारा चौकी इंचार्ज और कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाए गए। पूर्व फौजी मामले में अखिलेश यादव का तंजरिटायर्ड फौजी पर हमले को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसा। एक्स पर अखिलेश लिखा कि सेना में मेडल पाए एक पूर्व फौजी के साथ उत्तर प्रदेश में हिंसक व्यवहार किया गया है, ये घोर आपत्तिजनक और निंदनीय है। मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) कम से कम फौजियों के सम्मान में तो न्याय करें। आगे अखिलेश यादव ने लिखा कि, देखना है पूरा थाना सस्पेंड होता है या फिर उस पर बुलडोजर चलाया जाता है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now