लखनऊ: लखनऊ के पीजीआई इलाके में स्थित अरावली अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से बुधवार शाम रिटायर्ड एडीजे की बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में ग्राउंड फ्लोर पर गिर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिता ने दामाद पर बेटी को छत से फेंककर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।गोमतीनगर विशेष खंड निवासी रिटायर्ड एडिशनल डिस्ट्रिक्स जज(एडीजे) एसपी तिवारी की बेटी प्रीति द्विवेदी (42) पीजीआई इलाके में स्थित दस मंजिला अरावली एन्क्लेव की चौथी मंजिल के फ्लैट नंबर डी-11/404 में पति रविंद्र द्विवेदी, बेटे विश्वम (11) और अजनेय (3) के साथ रहती थीं। बुधवार शाम प्रीति संदिग्ध हालात में अपार्टमेंट की छत से गिर गईं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पीजीआई थाने की पुलिस पहुंची। नाती विश्वम ने गार्ड से फोन करवाया तो प्रीति के पिता एसपी तिवारी भी पत्नी इंदिरा के साथ पहुंचे। पीड़ित पिता ने बताया कि रविंद्र हजरतगंज के अशोक मार्ग स्थित पीएनबी में लॉ ऑफिसर हैं। रविंद्र ने बैंक से 80 लाख रुपये लोन लेकर फ्लैट खरीदा था। सैलरी से लोन की किस्त कटने को लेकर वह रोज बवाल करता था। वह प्रीति पर गोमतीनगर का मकान बेचकर किस्त जमा करवाने का दबाव बना रहा था।प्रीती ने यह बात माता-पिता को बताई थी। पुलिस को दी तहरीर में एसपी तिवारी ने आरोप लगाया है कि दामाद रविंद्र ने ही बेटी को पहले पीटा। उसके बाद अपार्टमेंट की छत से नीचे फेंककर मार डाला है। पीजीआई थाना प्रभारी रविशंकर त्रिपाठी का कहना है कि अपार्टमेंट छत पर प्रीति की चप्पलें भी मिली हैं। आरोपी रविंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घर से भगा दिया थारिटायर्ड एडीजे ने बताया कि रविंद्र की प्रताड़ना से तंग आकर प्रीती ने उन्हें तीन दिन पहले घर बुलाया था। घर पहुंचने पर रविंद्र ने उनसे भी अभद्रता शुरू कर दी और धक्का देकर निकाल दिया। गोमतीनगर में प्रीति के नाम एक प्लॉट है, जिसे वह बेचकर एकमुश्त किस्त जमा करवाने का दबाव बना रहा था। अपार्टमेंट में ही घूमता रहा रविंद्र, देखते ही अभद्रता कीप्रीति के ग्राउंड फ्लोर पर गिरने के बाद भी रविंद्र उसे देखने तक नहीं गया। वह अपार्टमेंट में ही इधर-उधर घूम रहा था। रिटायर्ड एडीजी पत्नी के साथ बेटी का हाल जानने पहुंचे तो वह उनसे अभद्रता करने लगा। तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।
You may also like
डोनाल्ड ट्रंप की वो नीतियां, जिनसे भारत की बढ़ सकती है परेशानी
US Election Results 2024: Tech Titans Celebrate Trump's Triumphant Return to the White House
राष्ट्रपति मुर्मु आज गोवा में आईएनएस विक्रांत पर सवार होकर देखेंगी समुद्री अभियान
Weather update: राजस्थान के मौसम में घुलने लगी ठंड, माउंट आबू में पारा 11.8 डिग्री किया गया दर्ज, जाने कैसा रहेगा मौसम
Sirohi एबीवीपी इकाई ने की परीक्षा आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग, सौंपा ज्ञापन