Top News
Next Story
NewsPoint

रिटायर्ड एडीजे की बेटी की 10वीं मंजिल से गिरकर मौत, पति पर छत से फेंकने का आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया

Send Push
लखनऊ: लखनऊ के पीजीआई इलाके में स्थित अरावली अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से बुधवार शाम रिटायर्ड एडीजे की बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में ग्राउंड फ्लोर पर गिर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिता ने दामाद पर बेटी को छत से फेंककर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।गोमतीनगर विशेष खंड निवासी रिटायर्ड एडिशनल डिस्ट्रिक्स जज(एडीजे) एसपी तिवारी की बेटी प्रीति द्विवेदी (42) पीजीआई इलाके में स्थित दस मंजिला अरावली एन्क्लेव की चौथी मंजिल के फ्लैट नंबर डी-11/404 में पति रविंद्र द्विवेदी, बेटे विश्वम (11) और अजनेय (3) के साथ रहती थीं। बुधवार शाम प्रीति संदिग्ध हालात में अपार्टमेंट की छत से गिर गईं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। imageसूचना पाकर पीजीआई थाने की पुलिस पहुंची। नाती विश्वम ने गार्ड से फोन करवाया तो प्रीति के पिता एसपी तिवारी भी पत्नी इंदिरा के साथ पहुंचे। पीड़ित पिता ने बताया कि रविंद्र हजरतगंज के अशोक मार्ग स्थित पीएनबी में लॉ ऑफिसर हैं। रविंद्र ने बैंक से 80 लाख रुपये लोन लेकर फ्लैट खरीदा था। सैलरी से लोन की किस्त कटने को लेकर वह रोज बवाल करता था। वह प्रीति पर गोमतीनगर का मकान बेचकर किस्त जमा करवाने का दबाव बना रहा था।प्रीती ने यह बात माता-पिता को बताई थी। पुलिस को दी तहरीर में एसपी तिवारी ने आरोप लगाया है कि दामाद रविंद्र ने ही बेटी को पहले पीटा। उसके बाद अपार्टमेंट की छत से नीचे फेंककर मार डाला है। पीजीआई थाना प्रभारी रविशंकर त्रिपाठी का कहना है कि अपार्टमेंट छत पर प्रीति की चप्पलें भी मिली हैं। आरोपी रविंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घर से भगा दिया थारिटायर्ड एडीजे ने बताया कि रविंद्र की प्रताड़ना से तंग आकर प्रीती ने उन्हें तीन दिन पहले घर बुलाया था। घर पहुंचने पर रविंद्र ने उनसे भी अभद्रता शुरू कर दी और धक्का देकर निकाल दिया। गोमतीनगर में प्रीति के नाम एक प्लॉट है, जिसे वह बेचकर एकमुश्त किस्त जमा करवाने का दबाव बना रहा था। अपार्टमेंट में ही घूमता रहा रविंद्र, देखते ही अभद्रता कीप्रीति के ग्राउंड फ्लोर पर गिरने के बाद भी रविंद्र उसे देखने तक नहीं गया। वह अपार्टमेंट में ही इधर-उधर घूम रहा था। रिटायर्ड एडीजी पत्नी के साथ बेटी का हाल जानने पहुंचे तो वह उनसे अभद्रता करने लगा। तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now