Top News
Next Story
NewsPoint

इमामगंज उपचुनाव 2024: 'सियार की पूछ...' तेजस्वी यादव के लिए कैसी बातें कर गए जीतन मांझी

Send Push
गया: बिहार उपचुनाव में गया जिले के इमामगंज विधानसभा सीट के डुमरिया में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर खूब हमले किए। अपनी बहू दीपा मांझी को वोट देने की अपील की। साथ ही दावा किया कि इमामगंज से उनकी बहू दीपा मांझी चुनाव जीत रही हैं। 9 साल के विकास कार्यों पर दीपा मांझी को वोट देगी जनता: जीतन मांझीजीतन मांझी ने कहा कि वह 9 साल में किए गए विकास कार्यों के दम पर अपनी बहू के लिए वोट मांगने आए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने इमामगंज में इतना सारा काम किया है कि उन्हें खुद उसके बारे में याद नहीं है, लेकिन वह जहां भी जा रहे हैं जनता खुद उन्हें उनकी तरफ से किए गए विकास कामों को याद करा रही है। उन्होंने दावा किया कि इमामगंज की जनता उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखकर दीपा मांझी को विजय बनाएगी। 'अपराधियों की पार्टी है आरजेडी'इस मौके पर जीतन मांझी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी खूब हमले किए। पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार में अपराधियों की दिवाली है और बिहार में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल गया है। इस पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी उदाहरण देते हुए कहा कि जब सियार का पूछ नहीं रहता है तो सारे लोगों को कहता है कि पूछ कटा दो। उन्होंने कहा कि तेजस्वी खुद आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। उनकी पार्टी आरजेडी अपराधियों की पार्टी है। बिहार में दलितों की जिस भी जमीन पर अवैध कब्जा है उनमें 70 से 80 फीसदी कारनामे तेजस्वी यादव की पार्टी के लोगों के हैं। वहीं लालू प्रसाद पर भी उन्होंने हमला किया। लाल यादव के धरती पर अत्याचार बढ़ने वाले बयान पर जीतन मांझी ने कहा कि जिस लालू यादव ने खुद अत्याचार किया और अत्याचार के बूते चुनाव जीते वह ऐसी बात करें तो अच्छा नहीं लगता। लालू यादव को समझ में ही नहीं आता है कि अगर वह लाल चश्मा लगाए रहेंगे तो भला उन्हें पीला कैसे दिखाई देगा। प्रशांत किशोर को भी मांझी ने लिया निशाने परवहीं जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने जीतन मांझी पर परिवारवाद का आरोप लगाया है। इसपर मांझी ने उन्हें भी निशाने पर लिया। साथ ही कहा कि प्रशांत किशोर को लालू परिवार पर परिवारवाद का आरोप लगाना चाहिए। कहा कि तेज प्रताप कहां कबड्डी खेल रहे थे, कहां से आकर विधायक और मंत्री बन गए। तेजस्वी यादव कहां क्रिकेट खेल रहे थे, वहां से आकर वह विधायक और मंत्री बन गए। रोहिणी आचार्य कहां सिंगापुर में थी, वहां से आकर चुनाव लड़ गई। मीसा भारती कहां की कर्मठ और संघर्षशील नेता रही हैं, जो सांसद बन गई। परिवारवाद इसको कहते हैं, जहां तक दीपा मांझी की बात है तो वह जिला परिषद सदस्या रह चुकी हैं। दीपा पढ़ी-लिखी हैं। शुरू से वह माता-पिता की संस्था में साथ देकर हाथ बढ़ाया है। इमामगंज विधानसभा सीट पर दीपा मांझी से ज्यादा पढ़ा- लिखा उम्मीदवार नहीं है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now