Top News
Next Story
NewsPoint

MP में धड़ल्ले से बिक रहा था नकली बिसलेरी का पानी, युवक की बिगड़ी तबीयत तो पहुंचा कोर्ट, फिर हुआ कुछ ऐसा...

Send Push
ग्वालियर: ग्वालियर जिले में एक नकली बिसलेरी का पानी बनाने वाली बड़ी फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। मुंबई हाई कोर्ट के आदेश पर इस फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। पुलिस ने यहां पर खाली भरी बोतलों को जब्त कर एक करोड़ से अधिक कीमत के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को बंद कराया है। इस कार्रवाई के बाद से जिले में हलचल मच गई है। इस बड़े नकली पानी की फैक्ट्री का खुलासा कैसे हुआ आइए जानते हैं। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि जुलाई का महीना था। ग्वालियर के आपागंज का रहने वाला नदीम खान मोहर्रम के जुलूस में शामिल होने के लिए आनंद नगर बहोड़ापुर पहुंचा था। जुलूस के दौरान उसे जोर की प्यास लग गई, तो उसने पास के ही शीतला डेयरी नामक दुकान से एक बिसलेरी कंपनी की पानी की बोतल खरीदी। लेकिन उसे नहीं पता था कि जिसे ओरिजनल बिसलेरी समझ वह पी रहा है वह नकली है। पानी पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। उसे ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया। नदीम ने दर्ज किया मुकदमाउधर नदीम के परिजनों ने इस बात की शिकायत बहोड़ापुर थाना में की। पुलिस शिकायत के आधार पर शीतला डेयरी की दुकान पर पहुंची। उसने जब बिसलेरी की पानी की बोतल देखी तो पता चला कि बोतल पर बिसलेरी से मिलता जुलता नाम लिखा है। पुलिस ने नकली बोतलों तो जब्त कर लिया। कुछ दिन बाद जब नदीम का स्वास्थ्य ठीक हो गया तो उसने लीगल एक्शन लेते हुए बिसलेरी कंपनी को नोटिस भेजा। नोटिस मिलते ही बिसलेरी कंपनी ने मुंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मुंबई हाईकोर्ट ने दिया आदेशमुंबई हाई कोर्ट में बिसलेरी कंपनी ने देश भर में बिसलेरी के नाम से मिलती-जुलती पानी की बोतल बेचने से जुड़ी जानकारी और सबूत दिए। हाईकोर्ट ने सबूत के आधार पर एडिशनल स्पेशल रिसीवर की नियुक्ति की और कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने इसकी शुरुआत ग्वालियर से की है। ग्वालियर के विनय नगर सेक्टर 3 स्थित ग्वालियर बेवरेज नाम से संचालित पानी की बोतल पैक करने वाली फैक्ट्री पर यह कार्रवाई की गई। एडिशनल रिसीवर ने क्या कहा?एडिशनल स्पेशल रिसीवर ने मौके से हजारों की संख्या में खाली और भरी हुई पानी की बोतल बरामद की है। इन सभी बोतलों पर बिसलेरी के नाम से मिलता जुलता नाम वाला रैपर लगा हुआ था। एडिशनल स्पेशल रिसीवर ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में फैक्ट्री को सील कर दिया। एडिशनल स्पेशल रिसीवर तेज सिंह का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई अब लगातार जारी रहेगी। लोगों को भी जागरूक होना होगा क्योंकि असली और नकली में फर्क करना स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now