Top News
Next Story
NewsPoint

IPL 2025 Mega Auction: सिर्फ पंत नहीं, इन 5 विकेटकीपर बल्लेबाजों पर भी पानी की तरह पैसा बहाएंगी फ्रेंचाइजियां!

Send Push
नई दिल्ली: 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है। इसमें कोई दोहराय नहीं कि इस बार मेगा निलामी में ऋषभ पंत पर बड़ी बोली लगने वाली है। लेकिन इसके अलावा हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में जिनकी मेगा ऑक्शन में चांदी हो सकती है। आइये, उनपर एक नजर डालते हैं।
ईशान किशन image

26 साल के भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पर भी मेगा ऑक्शन में तगड़ी बोली लग सकती है। उनको आईपीएल का अच्छा अनुभव है। ईशान ने 2016 से अब तक आईपीएल में खेले गए 105 मैचों में 2644 रन बनाए हैं।


फिल साल्ट image

आईपीएल 2024 में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट ने अपनी विस्फोटक बैटिंग से सबका दिल जीता था। उन्होंने 12 मैचों में 39 की औसत से 435 रन ठोके थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे। हालांकि केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया है, जिसके चलते साल्ट मेगा नीलामी में नजर आएंगे। फ्रेंचाइजियां उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए अच्छे पैसे दे सकती हैं।


क्विंटन डि कॉक image

साउथ अफ्रीका के 31 साल के एक्सपीरियंस विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक पर भी इस बार मेगा ऑक्शन में अच्छी बोली लग सकती है। उनको आईपीएल का काफी अनुभव है। डि कॉक ने 2013 से अब तक आईपीएल में 107 मैचों में 3157 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं।


जॉनी बेयरस्टो image

इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो भी काफी लंबे समय से आईपीएल खेल रहे हैं। पिछला सीजन बेयरस्टो का आईपीएल में इतना खास नहीं रहा था। लेकिन उन्होंने केकेआर के खिलाफ जो शतकीय पारी खेली थी, वो दिखाती है कि जॉनी किस शैली के खिलाड़ी हैं। वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी युनिट की धज्जियां उड़ा सकते हैं। बेयरस्टो पर भी फ्रेंचाइजियां दिल खोलकर पैसा लुटा सकती हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 50 मैचों में 1589 रन बनाए हैं।


जॉस बटलर image

इंग्लैंड के वाइट बॉल टीम के कप्तान जोस बटलर ने अब तक आईपीएल में कोहराम मचाया है। उन्होंने 2016 में डेब्यू करने के बाद से अब तक खेले गए 107 मैचों में 3582 रन बनाए हैं। उनके नाम आईपीएल में 7 सेंचुरी और 19 फिफ्टी हैं। हालांकि उनकी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है। अब मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजियां उनको खरीदने के लिए पानी की तरह पैसा बहा सकती हैं।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now