सागर: इंडस्ट्रियल एरिया सिद्गुंवा में मौजूद घड़ी साबुन की फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर में बड़ा हादसा हो गया। दो मजदूर अचानक मिक्सर मशीन की चपेट में आ गए। चीखने की आवाज से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया और बाकी मजदूर उन्हें बचाने के लिए दौड़े। जब तक मिक्सर बंद कर मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया तब एक मजदूर की मौत हो गई थी। दूसरे गंभीर मरीज का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।दरअसल, सागर के बहेरिया स्थित सिदगुवां इलाके में साबुन फैक्ट्री मौजूद। मंगलवार को सरकारी अवकाश घोषित होने के बावजूद फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। इसी दौरान फैक्ट्री के मिक्चर की चपेट में दो मजदूर आ गए। उनकी चीख सुनकर बाकी के मजदूर उन्हें बचाने के लिए दौड़े। फैक्ट्री मैनेजमेंट के लोग और सुरक्षाकर्मी भी मौके पर पहुंचे। मिक्सर को बंद कर मजदूरों को जैसे-तैसे निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान मजदूर मुलायम आठ्या निवासी सिद्गुवां की मौत हो गई, वहीं रफीक खान निवासी गिरवर के सिर, हाथ और शरीर में गंभीर चोटों के कारण भर्ती कर इलाज प्रारंभ किया गया है। भाजपा नेता की है फैक्ट्रीसागर की घड़ी साबुन फैक्ट्री भाजपा नेता सौरभ सिंघई की बताई जा रही है। मकरोनिया सीएसपी नीलम चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मकरोनिया सीएसपी नीलम चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। इधर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने बंसल अस्पताल पहुंचकर हादसे में घायल मजदूरों के परिवारों से मिले और घटना क्यों और कैसे हुई, इसके लिए कौन दोषी है, पुलिस हर पहलू पर जांच करेगी। लापरवाही करने वाला कोई भी हो जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी। इस संबंध में कलेक्टर से भी चर्चा की।
You may also like
गर्भवती महिला को ले जा रही एंबुलेंस में अचानक हुआ विस्फोट, हैरान कर देने वाला है ये वीडियो!
क्या आपके पास है ऐसा एक रुपये का सिक्का..? 10 लाख रु
Indore News: रिश्ता बचाना है तो चलो... इंदौर में मदद करने के नाम पर नाबालिग के साथ दो दोस्तों ने किया गंदा काम
भारत से खराब नहीं होंगे संबंध... चीन यात्रा पर प्रचंड ने घेरा तो नेपाली पीएम ने दी सफाई, जानें क्या बोले ड्रैगन समर्थक ओली
एसडीएम को थप्पड़ कांड पर आईएएस टीना डाबी ने दे दिया है ये बड़ा बयान, इन्हें मिला समर्थन