Top News
Next Story
NewsPoint

बॉक्स ऑफिस: विक्रांत की 'द साबमती रिपोर्ट' के आगे ढेर हुई सूर्या की 'कंगुवा', पहले रविवार को चिल्लर से भरी जेब

Send Push
इस वक्त जहां कार्तिक आर्यन और अजय देवगन स्क्रीन पर आमने-सामने हैं। वहीं, विक्रांत मैसी भी बॉबी देओल और सूर्या को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। 'द साबरमती रिपोर्ट' और 'कंगुवा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। लेकिन एक-दूसरे को चैलेंज जरूर कर रही है। अब दोनों ही फिल्मों का पहला रविवार कुछ खास नहीं रहा। एक सच्ची घटना पर आधारित मूवी है और दूसरी फिक्शनल। और दोनों ही दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में नाकाम रही। आइए बताते हैं कि किसने कितनी कमाई की। विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशी खन्ना स्टारर 'द साबरमती रिपोर्ट' ने तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 3 करोड़ की कमाई की थी। Sacnik के मुताबिक, दूसरे दिन और पहले शनिवार के मुकाबले कमाई में करीब 42.86% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। यानी दो दिन की तुलना में इस फिल्म ने तीसरे दिन अच्छा कलेक्शन किया। हालांकि उतना नहीं, जितने की उम्मीद थी। क्योंकि इस मूवी की तारीफ तो अब खुद प्रधानमंत्री मोदी भी कर चुके हैं। खैर। इसकी कुल कमाई की बात करें तो वह 6.37 करोड़ रुपये बताई गई है। 'कंगुवा' की चौथे दिन की कमाईवहीं, सूर्या और बॉबी देओल की 'कंगुवा' का चौथा दिन अच्छा नहीं बीता। पहले रविवार और चौथे दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 10.50 करोड़ की कमाई की। जहां इसने तीसरे दिन और पहले शनिवार को 9.85 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, चौथे दिन कलेक्शन में 3.68% की बढ़ोत्तरी देखी गई है। कुल मिलाकर इसने अभी तक तमिल, तेलुगू, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में 53.85 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। बजट का आधा भी नहीं कमा पाईं 'कंगुवा' और 'द साबरमती'वहीं, विक्रांत मैसी की फिल्म का बजट जहां 15 करोड़ रुपये है। वहीं, सूर्या की मूवी हाल के इतिहास की सबसे महंगी तमिल फिल्मों में से एक है। इसका बजट करीब 350 करोड़ बताया जा रहा है। ऐसे में दोनों ही अपने बजट का आधा हिस्सा भी नही कमा पाई हैं। जबकि दोनों की रिलीज के बाद तीन दिन की लगातार छुट्टी थी। बावजूद इसके कमाई में कोई इजाफा नहीं हुआ है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now