Top News
Next Story
NewsPoint

Bihar Teacher Transfer: बिहार के टीचरों के लिए गुड न्यूज, परसों से ट्रांसफर-पोस्टिंग का काम शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

Send Push
पटना: बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 3.85 लाख शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है। बिहार शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर और पोस्टिंग का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। सीधे शब्दों में कहें तो ट्रांसफर के लिए अप्लाई करने की आस लगाए बैठे शिक्षकों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। इसी 6 नवंबर 2024 से शिक्षक ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और शिक्षक ट्रांसफर के लिए 10 अलग-अलग जगहों का चुनाव कर सकेंगे। पूरी प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी हो जाएगी और 1 से 10 जनवरी 2025 तक शिक्षकों की नए स्कूलों में पोस्टिंग हो जाएगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने यह जानकारी दी। 6 नवंबर से 20 नवंबर तक करें ट्रांसफर के लिए आवेदनडॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए पॉलिसी और सॉफ्टवेयर पहले ही तैयार कर लिया गया था। सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को नए सॉफ्टवेयर के बारे में शनिवार को जानकारी दे दी गई है। शिक्षा विभाग नए सॉफ्टवेयर का दो-तीन दिन तक आंतरिक ट्रायल करेगा। उसके बाद ही ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षक 6 से 20 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। यह प्रक्रिया जिला स्तर पर होगी। समस्या आई तो जांच के लिए बनेगी कमेटी- ACS एस सिद्धार्थशिक्षकों की पोस्टिंग के बाद अगर कोई समस्या आती है तो उसकी जांच के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी बनाई जाएगी। डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद सॉफ्टवेयर चलाने के लिए 10 दिन का समय लिया जाएगा। उसके बाद शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। पूरी प्रक्रिया दिसंबर में पूरी कर ली जाएगी। 2025 के जनवरी के पहले हफ्ते में शिक्षक अपने नए स्कूलों में जॉइन कर लेंगे। शिक्षकों के पास तबादला आवेदन देने के लिए 15 दिन का वक्तशिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने कहा कि 6 नवंबर से शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे। शिक्षकों को आवेदन के लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा। इस दौरान वह जितनी बार चाहें ट्रांसफर के लिए चुनी गई जगहों को बदल सकते हैं। इन टीचरों को मिलेगा ट्रांसफर पोस्टिंग नियम का फायदाइसमें पुराने शिक्षक, BPSC टीचर और सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक आवेदन कर सकेंगे। शिक्षक ट्रांसफर के लिए 10 विकल्प दे सकेंगे। सबसे पहले असाध्य रोग से पीड़ित या दिव्यांग शिक्षक को ट्रांसफर का मौका मिलेगा। महिलाएं अपनी गृह पंचायत छोड़कर 10 विकल्प दे सकेंगी। ट्रांसजेंडर शिक्षक भी ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेंगे। डॉ सिद्धार्थ के अनुसार बिहा का शिक्षा विभाग ट्रांसफर-पोस्टिंग के नए सॉफ्टवेयर का 2 से 3 दिन इंटरनल ट्रायल करेगा, ताकि चूक की गुंजाइश न रहे। इसके बाद ट्रांसफर पोर्टल लाइव हो जाएगा।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now