Kia Clavis SUV Teaser: किआ इंडिया ने बीते महीने कार्निवल लिमोजीन और किआ ईवी लॉन्च करने के मौके पर कहा था कि Kia 2.0 लाइनअप में काफी सारे धांसू प्रोडक्ट आने वाले हैं। अब उन आगामी प्रोडक्ट्स की झलक दिखाई जाने लगी है और क्लैविस से इसकी शुरुआत हो चुकी है। जी हां, किआ इंडिया ने अपनी आगामी बी-सेगमेंट एसयूवी का टीजर स्केज जारी किया है और कहा जा रहा है कि इसका नाम क्लैविस होगा। डिजाइन के मामले में यह कार किआ की लेटेस्ट ईवी9 और कार्निवल लिमोजीन से इंस्पायर्ड होगी और साथ ही इसमें स्पेसियस इंटीरियर, बेहतर सेफ्टी फीचर्स और कटिंग एज टेक्नॉलजी देखने को मिलेगी। प्रीमियम फीचर्स, स्पेस और अडवांस सेफ्टीआपको बता दें कि किआ इंडिया ने Kia 2.0 के डिजाइन, टेक्नॉलजी, स्पेस और सेफ्टी में बदलाव के तहत अपने पहले एसयूवी का स्केच जारी किया है। कंपनी की मानें तो आगामी क्लैविस एसयूवी में फ्यूचरिस्टिक फीचर्स और मॉडर्स सीटिंग लेआउट के साथ यूनिक लाउंज-स्टाइल प्रीमियम इंटीरियर्स, किआ 2.0 के तहत प्रीमियम फीचर्स, स्पेस और अडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे, जो कि किआ की एसयूवी के स्टैंडर्ड को और ज्यादा ऊंचाई पर ले जाएंगे। अगले साल भारत मोबिलिटी एक्सपो में इसे अनवील किया जा सकता है। लुक और फीचर्स में होगी खासकिआ 2.0 की पहली एसयूवी के टीजर की मानें तो आगामी क्लैविस एसयूवी में वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी डीआरएल, आकर्षक एलईडी हेडलैंप, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स, फ्रंट डोर माउंटेड ओआरवीएस, एल शे के टू-पीस टेललैंप्स, रूफ रेल, ब्लैक्ड आउट सी-पिलर्स और डुअल टोन अलॉय व्हील के साथ ही रियर बंपर माउंटेड नंबर प्लेट, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल टोन इंटीरियर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ बड़ा सा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के तहत काफी सारे जरूरी फीचर्स मिल जाएंगे। ग्राहकों की जरूरतों का ध्यान रखा गया हैमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी किआ क्लैविस में 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्प में होगा। अपनी आगामी एसयूवी का टीजर स्केच जारी करने के मौके पर किआ इंडिया के एमडी और सीईओ ग्वांगगू ली ने कहा कि नया Kia 2.0 SUV हमारे प्रोडक्ट में इनोवेशन, डिजाइन एक्सिलेंस और कस्टमर की जरूरतों पर फोकस करता है। यह एसयूवी भारतीय ग्राहकों की जरूरतों से प्रेरित होकर खास तौर पर डिजाइन की गई है। यह एसयूवी अपने सेगमेंट में पहली बार मिलने वाले फीचर्स, बेहतरीन परफॉर्मेंस और बेजोड़ कंफर्ट देगी।
You may also like
Kia ने अपनी नई एसयूवी Clavis की दिखाई झलक, बोल्ड लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ मचाएगी धमाल, देखें डिटेल
BH Number Plate: किसे मिलती हैं BH Number Plate और इसे लगवाने से क्या होता हैं फायदा, जान ले अभी
'कभी मैं कभी तुम' में रईसी तो हकीकत में फैशन का रौब दिखाती हैं रुबाब, पाकिस्तानी हसीना की हर एक अदा है सबसे जुदा
राजस्थान उपचुनावों से पहले Dungarpur में BAP प्रदेश प्रभारी के होटल से अवैध शराब बरामद, छापेमारी में 3 गिरफ्तार
Death in Dream Meaning : मृत्यु तुल्य कष्ट पहुंचाते हैं ये 4 सपने, रावण को भी आया था यह सपना, जानिए क्या कहता है स्वप्न शास्त्र