Top News
Next Story
NewsPoint

Chhindwara: रिकवरी को निकले एंजेट की हत्या, डुंगरिया के जंगल में हाथ बंधे हालत में मिला शव, 2 दिन पहले लावारिश मिली थी बाइक

Send Push
छिंदवाड़ाः मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक युवक की हत्या की वारदात सामने आई है। जुन्नारदेव की स्पंदना आपूर्ति बैंक में बतौर रिकवरी एंजेट के रुप में कार्य करने वाले युवक का मर्डर किया गया है। तीन दिनों से लापता युवक का शव डुंगरिया के कोठी जंगल में मिला है। मृतक के हाथ बंधे हुए थे। तीन दिन होने की वजह से शव काफी सढ़ चुका था, जिसके कारण चोटों का पता फिलहाल नहीं चल पाया है। सूचना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरु कर दी है, मृतक की मोटर साइकिल दो दिनों पूर्व यहां समीप में लावारिश हालत में मिली थी।वारदात को लेकर जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश बघेल ने बताया कि अमरवाड़ा के झिलमिली अंजय पिता संतलाल मालवी (22 साल) में रहता था। वह जुन्नारेदव स्थित स्पंदना आपूर्ति बैंक में रिकवरी का काम करता था। परिजनों के अनुसार अंजय तीन दिनों पूर्व दो अक्टूबर को रिकवरी के लिए दमुआ की ओर निकला था। इसके बाद वापस नहीं लौटा। घरवालों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगीएक दिन बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दमुआ थाने में लिखित रुप से तब दर्ज कराई थी जब उसकी बाइक दमुआ के झरना में लावारिश हालत में मिली थी। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की थी। लेकिन, शनिवार के दिन डुंगरिया के कोठी जंगल में उसका शव हाथ बंधी हालत में मिलने के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को सूचना के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा लिया है, जबकि प्रारंभिक जांच मर्ग कायम कर शुरु कर दी है। दो बजे बंद हो गया था मोबाइलअंजय पिछले काफी वक्त से जुन्नारदेव में स्थित स्पंदना आपूर्ति बैंक में रिकवरी का काम करता था। ये समूह फायनेंस जैसा काम करता है। हमेशा की तरह अंजय दो अक्टूबर को रिकवरी की बात कहकर बैंक से निकला था। इसके बाद दो बजे उससे आखिरी बार बैंककर्मियों की बात हुई और फिर वह गायब हो गया। इसके बाद पुलिस को उसकी बाइक तीन अक्टूबर को लावारिश हालत में दमुआ के झरना में मिली थी। बाइक बरामद होने के बाद से ही अनहोनी की आशंका जताई जा रही थी। एक लाख रुपए हुई थी रिकवरीअंजय हर माह प्रारंभिक सप्ताह में ही रिकवरी के लिए निकलता था। अबकि बार निकला तो उसकी हत्या कर दी गई। लापता होने से पहले दो बजे बैंक कर्मियों की आखिरी बार बात हुई थी। तब मृतक ने उन लोगों से एक लाख रुपए के आसपास वसूली की बात कही थी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो लूट के इरादे से या फिर वसूली के लिए दबाव बनाने पर ही अंजय की हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है। पुलिस भी मामले को हत्या का मान रही है। लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक कुछ भी कहने से इंकार कर रही है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now