Top News
Next Story
NewsPoint

बिहार में कुरकुरे वाला कांड! दुकानदार के बाप ने काट डाली ग्राहक औरत की नाक

Send Push
अररिया: मानवीय संवेदना लगातार शून्य होती जा रही है। चंद पैसों के लिए संबंध को तार तार कर दिया जा रहा है। बकाया वसूली के लिए जानलेवा हमला तक किया जा रहा है।ऐसा ही एक मामला अररिया जिले के फारबिसगंज से सामने आया है। जहां 15 रूपये बकाया लगा देने के कारण महिला पर हमला कर उसकी नाक काट दी गई। बकाया लगाने को लेकर शुरू हुए विवाद में इस तरह के अमानवीय वारदात को अंजाम दिया गया। बिहार में कुरकुरे कांडप्राप्त जानकारी के अनुसार,महिला के बच्चे दुकान पर जाकर वहां से कुरकुरे और चिप्स आदि सामान खरीदा। खुदरा पैसा नहीं रहने के कारण महिला ने बाद में बकाया पैसा देने की बात कही। जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और थोड़ी ही देर में विवाद मारपीट में बदल गया। इसी बीच महिला पर फरसा और लाठी से जानलेवा हमला किया गया, जिसमें उसकी नाक कट गई। घटना फारबिसगंज के वार्ड संख्या 6 की है। 15 रुपया नहीं दिया तो काट डाली औरत की नाकजानकारी के मुताबिक मुहल्ले में।ही जमशेद के दुकान से बच्चों के लिए 15 रुपए का कुरकुरे, चिप्स आदि की खरीददारी महिला द्वारा की गई थी।खुदरा पैसा नहीं होने की बात कह बाद में पैसे देने की बात करते हुए दुकान से जाने लगी। जिसको लेकर दुकानदार और महिला के बीच कहा सुनी से शुरू विवाद मारपीट में बदल गई। इसी बीच दुकानदार जमशेद के पिता ने फरसा और लाठी से महिला पर हमला करना शुरू कर दिया। मारपीट के बीच ही महिला की नाक काट दी गई, जिसके बाद उसे फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने महिला का इलाज किया। अब कटी नाक का इंसाफ मांग रही महिलापीड़ित महिला की मां ने बताया कि दुकानदार जमशेद सहित हलीमा खातून, रोशनी और सोनी सहित आरोपी के परिवार के अन्य लोगों ने उनकी बेटी पर हमला कर दिया था। जिसमें उनकी बेटी की नाक कट गई। घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों और स्थानीय लोगों ने महिला को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया। घटना के बाद पीड़ित महिला की मां ने कहा कि महज 15 रूपये के लिए किए गए इस जानलेवा हमला को लेकर उसे इंसाफ चाहिए। पीड़ित परिजनों ने थाने में आवेदन देने की भी बात कही है। घटना के बाद पीड़ित महिला की नाक कटने से रो रोकर बुरा हाल है। मामले में फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने जानकारी मिलने की बात करते हुए जांच कर समुचित कार्रवाई करने की बात कही।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now