Top News
Next Story
NewsPoint

विधायक के इंतजार में भूखे रखे किसान, जब डेप्युटी डायरेक्टर से पूछी जिले में किसानों की संख्या तो बगलें तांकते रह गए साहब

Send Push
उमरिया: प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी किसान उत्सव जिले के डबरौहां स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित किया गया। हालांकि इस आयोजन में कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर की किरकिरी हो गई। उनको इतना भी नहीं पता था कि जिले में कितने किसान रजिस्टर्ड हैं और कितने किसान प्रशिक्षित हैं। अपने खर्चे से आए किसान भूखे-प्यासे भटकेयहां तक कि इस किसान उत्सव में स्वयं के व्यय से किसान आए और विधायक के देरी से आने के कारण 4 बजे तक भूखे-प्यासे भटकते रहे। क्या है मामलाउमरिया जिला मुख्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि उत्सव मनाने के लिए किसानों को आमंत्रित किया गया। आरएईओ के द्वारा जिले भर से इन किसानों को बुलाकर दिनभर भूखा-प्यासा रखा गया। इसके पीछे तर्क दिया कि विधायक जी आ जाएं, उसके बाद सभी को भोजन मिलेगा। वहीं जब किसानों से पूछा गया कि इस किसान उत्सव के दौरान आपको किन-किन चीजों का फायदा मिला है, आप कभी किसी प्रशिक्षण में गए हैं? किसानों के जवाब से खुली पोलइस मामले में ग्राम दुग्बार से आए किसान जगन यादव ने बताया कि हमें तो आज तक कहीं प्रशिक्षण में नहीं ले जाया गया और न ही कुछ फायदा अभी तक मिल सका है। हमारे धान की फसल में कीड़ा लग गया है, कंदवा रोग लग गया है, हम तो इसलिए आए हैं कि शायद कुछ बता दिया जाए कि कौन सी दवा डालें तो हमारी फसल ठीक हो जाए। प्रशिक्षण के लिए जो दल जाता है, उसमें हम लोगों को कभी नही ले गए हैं, हमको पता भी नहीं है कि किसको ले जाते हैं। डेप्युटी डायरेक्टर को नहीं थी जानकारी जब इस किसान उत्सव के संबंध में जिले के डिप्टी डायरेक्टर कृषि संग्राम मराबी से बात की गई तो उन्हें इतना भी नहीं मालूम था कि जिले में कितने किसान रजिस्टर्ड हैं या कितने किसानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। बोले- 'मेरा पहला कार्यक्रम'जब उनसे पूछा गया कि हर बार चिन्हित किसानों को ही क्यों ले जाया जाता है, नए किसानों को मौका क्यों नही दिया जाता है तो बोले कि पहली बार मेरा यह कार्यक्रम है। यदि ऐसा है तो अब नए किसानों को मौका दिया जाएगा। पहले क्या हुआ हमको नहीं मालूम, लेकिन अब ऐसा नही होगा। वहीं फर्जी खाद बीज दुकानों के निरीक्षण कराने की भी बात भी उन्होंने की।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now