पटना: बिहार में उपचुनाव चल रहा है। अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। इसमें भले ही अभी समय हो, लेकिन राजनीतिक पार्टियों में जुबानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी और आरजेडी एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। दोनों पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ पोस्टर लगाकर हमला कर रहे हैं। इसी बीच बीजेपी के 'बंटोगे तो कटोगे' के नारे के जवाब में आरजेडी ने फिर नया पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर में लिखा है, 'हम तो A टू Z हैं, न कटेंगे, न बटेंगे। हम तो तेजस्वी के साथ जुड़ेंगे। 2025 में बिहार का सत्ताधीश तेजस्वी।' तेजस्वी यादव के जन्मदिन से पहले लगा पोस्टरयह पोस्टर तेजस्वी यादव के जन्मदिन 9 नवंबर से एक दिन पहले लगाया गया है। आरजेडी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार यादव ने बताया कि पोस्टर का मकसद बीजेपी के 'बंटोगे तो कटोगे' नारे का विरोध करना है। उनका कहना है कि बिहार में बीजेपी का यह नारा खोखला साबित होगा और 2025 में तेजस्वी ही सत्ताधीश होंगे। आरजेडी ने पहले लगाया था 'जुड़े के बा, जीते के बा' पोस्टरइससे पहले आरजेडी ने एक और पोस्टर लगाया था, जिसमें लिखा था, 'जुड़े के बा, जीते के बा... 2025 में नियुक्ति मैन तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनावे के बा।' तेजस्वी और लालू के खिलाफ भी लग चुके हैं पोस्टरइससे पहले पटना में तेजस्वी यादव और लालू यादव पर 'टोंटी चोर' और 'चारा चोर' जैसे आरोप वाले पोस्टर लगाए गए थे, जिससे काफी बवाल मचा था। अब आरजेडी कार्यालय के बाहर बीजेपी के 'बंटोगे तो कटोगे' के जवाब में लगातार पोस्टर लगाए जा रहे हैं। तेजस्वी यादव पहले ही कह चुके हैं कि बीजेपी का 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा 'मवालियों की भाषा' है। बीजेपी देश तोड़ने की बात कर रही है। फिलहाल बिहार की राजनीति में नारों और पोस्टरों के जरिए खूब घमासान मचा हुआ है।
You may also like
श्याम लाल कॉलेज स्पोर्टिफाई24 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में
अक्टूबर माह के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए नोमान अली
सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास समेत 50 से अधिक पदाधिकारी भाजपा में शामिल, वीडी शर्मा के समक्ष ली सदस्यता
केदारनाथ उपचुनाव : मतदान दिन 20 काे रहेगा अवकाश
नमामि गंगे ने देव उठनी एकादशी पर बांटे तुलसी के पौधे , उतारी बिंदु माधव की आरती