जयपुर : पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी पर जल जीवन मिशन में घोटाले का आरोप लगा है और एसीबी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में 22 अन्य लोग भी आरोपी हैं। किरोड़ी लाल मीणा ने यह मामला गहलोत सरकार के समय उठाया था। एसीबी का कहना है कि जलदाय विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों ने मिलकर यह घोटाला किया है। जांच एजेंसी जल्द ही महेश जोशी से पूछताछ करेगी। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों से भी सख्ती से पूछताछ की जाएगी। कौन है महेश जाेशी? जयपुर शहर की राजनीति में अहम दखल रखने वाले और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है डॉ. महेश जोशी। राजस्थान की पिछली अशोक गहलोत सरकार में जोशी कैबिनेट मंत्री रहे। गहलोत के सबसे करीबी नेताओं में शुमार करने वाले जोशी के पास ही जलदाय विभाग की भी जिम्मेदारी थी। सरकार में मंत्री रहते समय ही बीजेपी नेताओं ने जोशी पर जल जीवन मिशन के तहत हुए विकास कार्यों में घोटाले के आरोप लगाने शुरू कर दिए थे।डॉ. महेश जोशी पिछले कुछ दिनों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निशाने भी रहे हैं। जल जीवन मिशन योजना में हजारों करोड़ रुपए के कथित घोटाले में डॉ. जोशी फंसते चले गए हैं। ईडी अब तक जोशी को कई नोटिस दे चुकी है। ईडी ने तीसरे नोटिस के बाद 28 मार्च को पूछताछ से पहले ही रात को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।ईडी कई बार पूर्व मंत्री महेश जोशी के ठिकानों पर सर्च कर चुकी है। जेजेएम में हुए घोटाले को लेकर पूर्व मंत्री महेश जोशी के घर और दफ्तर में तीन बार सर्च हो चुका है। अब ईडी ठेकेदारों और जेजेएम घोटाले से जुड़े अन्य संदिग्ध लोगों के सामने बैठाकर डॉ. जोशी से पूछताछ करना चाहती है लेकिन अभी तक वो ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं। एसीबी ने महेश जोशी को जिसमें आरोपी बनाया, क्या है यह मामला?किरोड़ी लाल मीणा ने पहले अशोक नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की थी। लेकिन जब वहां मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, तो वे थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गए। दो दिन बाद 22 जून 2023 को पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। हालांकि, किरोड़ी लाल मीणा इस घोटाले के मामले में लगातार विरोध जताते रहे हैं। यह मामला गहलोत सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। देखना होगा कि एसीबी की जांच में क्या कुछ सामने आता है।
You may also like
गायिका शारदा सिन्हा के बेटे ने फैंस से की मां के जल्द ठीक होने के लिए भगवान से प्रार्थना करने की गुजारिश
सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का चौंकाने वाला खुलासा
बजट और लोकप्रियता की तुलना में 'भूल भुलैया-3' ने 'सिंघम अगेन' को पछाड़ा
'द साबरमती रिपोर्ट' का शानदार मोशन पोस्टर हुआ रिलीज
Vivo Unveils a Premium 5G Powerhouse: Vivo V40 Lite with 350MP Camera and 6300mAh Battery